Jharkhand Para-Medical Online Application Form 2023

झारखण्ड राज्य के सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में फार्मेसी, पारा मेडिकल, ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेडेन्ट एवं रेडियोग्राफर अटेंडेन्ट पाठ्यक्रमों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु वैसे योग्य उपयुक्त आवेदकों से जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखण्ड राज्य के स्थायी / स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते है (संदर्भः कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, राँची की अधिसूचना ज्ञापांक 7/ आनीति (सर्वदलीय बैठक ) 27 / 2002 ( खण्ड) का. 3198, दिनांक 18.04.2016) और निम्न अर्हता धारित करते हैं. उनसे विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

Jharkhand Para-Medical Online Application Form 2023

J.C.E.C.E.Board Para-Medical Entrance Competitive Examination Online Application Form 2023

Intermediate Level Para Medical Couser Details (इन्टरमीडिएट स्तरीयः-)

1. फार्मेसी पाठ्यक्रम में दो वर्ष तीन महीने का डिप्लोमा (2 Years 3 Months Diploma Course) -in Pharmacy

  •  शैक्षणिक योग्यता 10+2 (विज्ञान) परीक्षा भातिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित या जीव-विज्ञान के साथ उत्तीर्ण।
  •  आयु-सीमा :-  आवेदक परीक्षा वर्ष ( 2023 ) के 31 दिसम्बर को या उससे पहले 17 वर्ष, की आयु पूरी कर चुका हो।

2. पारा मेडिकल पाठ्यक्रम में द्विवर्षीय डिप्लोमा (2 Years Diploma in Para Medical Course)- पारा मेडिकल पाठ्यक्रम के अंतर्गत DMLT/ML.T/Lab Tech. O.T. Technician/ Asst. X-Ray/Radio Imaging Tech /Radiographer, Ophthalmic Assistant.: Anasthesia Tech: ECG Tech/Non Invasive Cardiology Lab Tech, Dialysis Tech, Cath Lab Tech ICU Tech Hearing Language & Speech Thempy एवं Sanitary Inspector कोर्स शामिल है।

  • शैक्षणिक योग्यता -इन्टरमीडिएट विज्ञान / 10+2 (विज्ञान) परीक्षा उत्तीर्ण।
  • आयु-सीमा – उक्त पाठ्यक्रम के लिये कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

Matrix Level Para Medical Couser Details (मैट्रिक स्तरीयः-)

मैट्रिक स्तरीय- इसके अन्तर्गत ड्रेसर / मेडिकल लैब अटेन्ट रेडियोग्राफर अटेंडन्ट पाठ्यक्रम में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (1 Year Certificate Course in Dresser Medical Lab Attendant Radiographer Attendant Course) शामिल है।

  • शैक्षणिक योग्यता –  मैट्रिक / माध्यमिक / 10वीं / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  • आयु सीमा उक्त पाठ्यक्रम के लिये कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

 How to Apply Online Application form Jharkhand Para Medical Exam 2023 :-

  • आवेदन पत्र की उपलब्धता – आवेदक पर्षद के वेबसाईट http:jceceb.jharkhand.gov.in के Homepage पर “Click here for All Online Application Submission ICECEB 2023” बटन पर Click कर दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 02/06/2023 से दिनांक-25/06/2023 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। आवेदन पत्र में भरे गये प्रविष्टियों में (यदि संशोधन की आवश्यकता है तो) दिनांक 26/06/2023 से 27/06/2023 तक संशोधन कर सकते हैं। आवेदन पत्र की प्रविष्टियों में संशोधन करने के लिये यह अंतिम अवसर होगा।
  • ऑनलाईन आवेदन करते समय न किया हुआ पासपोर्ट साईज का अपना रंगीन फोटोग्राफ, जिसमें चेहरे के साथ-साथ दोनों कोन स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो तथा जो संपादित (Edited) नहीं हो; हस्ताक्षर एवं बाँयें हाथ के अंगूठे के निशान के साथ Submit करे ऑनलाईन आवेदन करने पर उसका प्रिंट आउट पर्षद कार्यालय को नहीं भेजना है।
  • परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा की तिथि:- यह परीक्षा राँची जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 16 जुलाई 2023 को आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र एवं अन्य संबंधित सूचना ऑनलाईन प्रवेश पत्र (Online Admit Card) में अंकित रहेगी। आवेदकों को पबंद के बेबसाईट से प्रवेश पत्र भारित (Download) की सुविधा परीक्षा की तिथि के चार (4) दिन पूर्व से उपलब्ध करायी जायेगी।

(परीक्षा की तिथि एवं/ या मोड एवं/ या अन्य किसी में झारखण्ड सरकार / झारखण्ड संयुक्त  प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है।)

.

आवेदन सह परीक्षा शुल्क-  आवेदकों के कोटि एवं लिंग आधारित आवेदन राह परीक्षा शुल्क निम्न  तालिकानुसार Payment Gateway के माध्यम से Credit Card / Debit Card / Net Banking/ UPI के द्वारा जमा करना अनिवार्य होगा, जो अप्रतिदेव (Non refundable) होगा-

  • FEES PAYMENT SHALL BE MADE THRU PAYMENT GATEWAY BY ONLINE MODE ONLY  DURING ONLINE REGISTRATION  USING CREDIT        CARD / DEBIT CARD / NET BANKING  ALONGWITH  BANK CHARGES . NO OTHER MODE OF PAYMENT IS ACCEPTABLE.
  • FOR GENERAL / EWS CANDIDATES   : Rs.900/-
  • FOR BC-I / BC-II CATEGORY  CANDIDATES OF JHARKHAND STATE ONLY  : Rs.900/-
  • FOR SC / ST  CATEGORY AND FEMALE CANDIDATES OF JHARKHAND STATE ONLY :  Rs.450/-
  • FEES ONCE PAID IS NON-REFUNDABLE.
  • PHYSICALLY HANDICAPPED  (PH) CANDIDATES ARE EXEMPTED FROM FEE PAYMENT .

परीक्षा का स्तर एवं प्रकार (Exam Pattern/Syllabus) :- इंटरमीडिएड स्तरीय फार्मेसी एवं पारा मेडिकल पाठ्‌यक्रमों नामांकन हेतु अनुशंसा के निमित्त एक सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी तथा मैट्रिक स्तरीय ड्रेसर / मेडिकल लैब अटेंडन्ट / रेडियोग्राफर अटडेन्ट के लिये अलग से एक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रश्न-पत्र वस्तुनिष्ठ (Objective) एवं बहुविकल्पीय (Multiple choice) प्रकृति के होंगे तथा सभी विषयों के प्रश्न पत्र द्विभाषी, अंग्रेजी एवं हिन्दी में होंगे इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन में निमित्त प्रतियोगिता परीक्षाओं में विभिन्न विषयों के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या निम्नवत होगी-

Jharkhand Para-Medical
Jharkhand Para-Medical Exam Pattern/Syllabus

 

PARA – MEDICAL ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION-2023

Schedule of Events Timelines
START OF ONLINE APPLICATION  REGISTRATION
02.06.2023
CLOSING DATE FOR ONLINE APPLICATION REGISTRATION 25.06.2023
REQUEST FOR ANY CORRECTION IN ONLINE APPLICATION 26.06.2023 to 27.06.2023
DATE AND TIME OF WRITTEN TEST
 16.07.2023

 

Important Links :-