Jharkhand High Court 4th Grade Staff Recruitment 2023 – Group D

Jharkhand High Court 4th Grade Staff Bharti Offline Formझारखंड उच्च न्यायालय  आयोग द्वारा हल ही में चपरासी, रसोइया, सफाई कर्मचारी और फरास   के कुल 64 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उमिद्वारो से Offline प्रक्रिया द्वारा आवेदन मांगे थे, जिसमे चपरासी, रसोइया, सफाई कर्मचारी और फरास के पद सामिल है। जिसमे उमिद्वारो का सिलेक्शन लिखित परीक्षा  और  इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। जिसको लेकर झारखंड उच्च न्यायालय  ने ऑनलाइन आवेदन पत्र  स्वीकार करना  की घोषणा  की है । इस आर्टिकल में हम jharkhand high court peon vacancy 2023 , jharkhand high court clerk vacancy 2023 , jharkhand high court vacancy 4th grade 2023 , jharkhand high court vacancy 2023 notification , www.jharkhandhighcourt.nic.in recruitment 2023 , jharkhand high court assistant vacancy 2023 , jharkhand high court notification , jharkhand high court case status , ,Jharkhand High Court 4th Grade Staff Bharti  2023 भर्ती का ऑनलाइन आवेदन पत्र ,एडमिट कार्ड ,लिखित परीक्षा  और  इंटरव्यू की तिथि से जुडी पूरी जानकारी देख सकते है।

Latest Update –  झारखंड उच्च न्यायालय  भर्ती के लिए जो भी लोग आवेदन फॉर्म भरें है अधिक जानकारी के लिए हमारे…. Whatsapp Page से जुड़े – Click Here

झारखण्ड उच्च न्यायालय, रांची

Group D Recruitment 2023

झारखण्ड उच्च न्यायालय, रांची में चपरासी, सफाईकर्मी, फरास एवं रसोइया के रिक्त पदों के लिए, जिनका वेतनमान रु.18000-56000/- (लेवल-1) है, सीधी भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

विज्ञापन की विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप झारखण्ड उच्च न्यायालय के वेबसाइट (www.jharkhandhighcourt.nic.in) पर उपलब्ध है।

झारखण्ड उच्च न्यायलय, रांची में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20.09.2023, अपराह्न 05:00 बजे तक है।

Jharkhand High Court 4th Grade Staff Bharti  Recruitment – Overview Details जानकारी

Authority Name झारखंड उच्च न्यायालय
Article Name Jharkhand High Court Recruitment
Post Name चपरासी, रसोइया, सफाई कर्मचारी और फरास 
Number of Vacancies 64 Posts
Exam Date  As per Schedule
Advt. Number Employment Notice No. 02/2023
Job Location Jharkhand
Article Category Jharkhand Job
Official Website https://jharkhandhighcourt.nic.in/

 

Jharkhand High Court Recruitment:झारखंड उच्च न्यायालय  चपरासी, रसोइया, सफाई कर्मचारी और फरास भर्ती के लिए  Notice हुआ जारी

Sl No Post Name Total
1 Peon 38
2 Sweeper 10
3 Faras 09
4 Cook 06

 

Age Limit (as on 01-07-2023)

  • Minimum Age Limit: 18 Years
  • Maximum Age Limit : 35 Years
  • Age relaxation is applicable as per rules.

Qualification

  • Candidates Should Possess 10th Class (Relevant Discipline)

Application Fee – अनारक्षित, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-I) पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II ) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवार 200 /- रूपये का डिमांड ड्राफ्ट महानिबंधक, झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची के नाम से भुगतेय करेंगे। अन्य आरक्षित कोटि के उम्मीदवार इस शुल्क से मुक्त रहेगें। 10. अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ा वर्ग अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग (PWD) (40% या उससे अधिक) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) हेतू झारखण्ड सरकार द्वारा मान्य एवं निर्धारित अद्यतन आरक्षण नियम लागू होगें। आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवार झारखण्ड सरकार द्वारा अद्यतन प्रतिपादित संकल्प के अनुसार सक्षम पदाधिकारी द्वारा आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

  • For EBC/ BC/ EWS Candidates :Rs 200/-
  • For SC/ ST/ Candidates :  Nil
  • Payment Mode : Demand Draft

अनुलग्नक :- उम्मीदवार निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करेगें। Important Document

  1. मैट्रिक / समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र जो जन्म तिथि का भी प्रमाण पत्र होगा।
  2. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित कोटि के लिए)
  3.  सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र (आरक्षित कोटि के लिए)
  4. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत निःशक्तता प्रमाण पत्र (दिव्यांगजनों के लिए)
  5. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सम्बन्धित प्रमाण पत्र ।
  6. खेलकूद कोटा के अंतर्गत आरक्षण का दावा झारखण्ड सरकार के सीधी नियुक्ति हेतू निर्धारित मानक: के अनुसार होगी।
  7. आवेदक आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साईज का स्वअभिप्रमाणित रंगीन फोटोग्राफ सलंग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर दूसरा प्रवेश पत्र पर चिपका होना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा।
  8. 10 X 4″ आकार का एक स्व पता लिखित लिफाफा ।
  9. आवेदन भेजने का पता :-

    महानिबंधक, झारखण्ड उच्च न्यायालय, धुर्वा, रांची। पिन-834004

Important Dates

  • Starting Date for Apply Offline: 18-08-2023
  • Last Date to Apply Offline: 20-09-2023 

Download Notification and Application Form PDF

 

Leave a Comment