Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Jharkhand Government Tool Room Admission 2022

JGMS Meter Admission notice 2022

Jharkhand Government Tool Room

(A Society of Department of Industries)

प्रशिक्षण हेतु विज्ञापन

कौशल विकास योजनान्तर्गत उद्योग विभाग, झारखण्ड सरकार, राँची के उद्योग निदेशालय द्वारा झारखण्ड सरकार टूल रूम. टाटीसिल्वे, राँची एवं जरदाहा दुमका के ट्रेनिंग सेंटर में निम्न योग्यताधारी अभ्यार्थियों का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया हैः-

1.प्रशिक्षण हेतु पात्रता-

  • (क) झारखण्ड का स्थायी निवासी
  • (ख) आयुः 18 -35 वर्ष
  • (ग) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन

2. चयन का आधार :- गणित, विज्ञानं एवं अंग्रेजी के प्राप्तांक के आधार पर
3. पाठ्यक्रम का नाम:- मशीनिस्ट (10th)
4. प्रशिक्षण की अवधि:- 12 माह
5. स्टपेंड:- 1500 रुपये प्रतिमाह

वैसे अभ्यार्थी जो उपरोक्त संस्थानों में अध्ययन करना चाहते है, निम्न निर्धारित प्रपत्र में प्राचार्य, टूल रूम टाटीसिल्वे, राँची अथवा जरदाहा दुमका को दिनांक 24-03-2022 तक आवेदन कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

अपने आवेदन के साथ स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं मैट्रिकुलेशन अंक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अवश्य संलग्न करे। किसी भी संशय की स्थिति में राँची हेतु टेलीफोन 0651-2265966/07261094902 एवं दुमका हेतु टेलीफोन 09955346735/9199240260 पर संपर्क कर सकते हैं।

Important Date :- 

  • Last Date – 24-03-2020

Important Link :- 

Comments are closed.