Jharkhand Department of Industary, Admission 2018

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

झारखण्ड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा, प0 सिंहभूम में संचालित एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के सत्र 2018-19 के लिए प्रशिक्षण में चयन हेतु राज्य से आवेदन |

Department of Industary, Govt. of Jharkhand, India

झारखण्ड सरकार
उद्योग, खान एवं भूतत्व विभाग
हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय

Total No. of Seats :- 60 Seats

प्रशिक्षण का ट्रेड
  • सेरीकल्चर  :- 40 Seats
  • रेशम बुनाई :- 10 Seats
  • रेशम रंगाई छपाई:- 10 Seats

प्रशिक्षण की अवधि – एक वर्ष

  1. नामांकन के लिए शैक्षणिक योग्यता- सभी संकाय (ट्रेड) के लिए माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण।
  2. उम्र 01.01.2018 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5(पांच) वर्ष की छूट दी जाएगी।
  3. शुल्क एवं छात्रवृति – प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयनित प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की स्वीकृति के पश्चात् प्रशिक्षण अवधि में रू0 1000/- (एक हजार ) मात्र प्रतिमाह छात्रवृति उपस्थिति के आधार पर दी जाएगी।
  4. आवेदन पत्र- निर्धारित आवेदन प्रपत्र (संलग्न) में ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आवेदन प्रपत्र झारखण्ड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा(प0 सिंहभूम) कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है/ www.jharkhandindustry.gov.in  अथवा www.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
  5. आवेदन पत्र जमा करने की अंि तम तिथि दिनाँक 05.05.2018 के 5.00 बजे अपराह्न तक। आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक प्राचार्य, झारखण्ड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा(प0 सिंहभूम) कार्यालय में निबंधित डाक से पहुँचना आवश्यक है।
  6. साक्षात्कार की तिथि एवं स्थान- ट्रेडवार/क्षेत्रवार साक्षात्कार की तिथि एवं स्थान निम्नवत होगा-
    1. सेरीकल्चर :- 30.05.2018 10ः00 बजे प्रातः से
    2. रेशम बुनाई एवं रेशम रंगाई छपाई :- 31.05.2018 10ः00 बजे प्रातः से
  7. नोटः-निर्धारित तिथि को साक्षात्कार मंे उपस्थित होने की सूचना अलग से नही दी जाएगी। मात्र तिथि एवं स्थल में परिवर्तन होने पर सूचना डाक से/ दूरभाश/ दैनिक समाचार पत्र पर दी जाएगी। आवेदक पाॅंच रू0 के डाक टिकट के साथ अपना पता लिखा हुआ लिफाफा आवेदन के साथ संलग्न करें। साक्षात्कार में आने-जाने का किसी प्रकार का भता देय नहीं होगा। अपूर्ण एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार में ससमय सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ भाग लेना आवश्यक है।
  8. चयन प्रक्रिया- प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर साक्षात्कार समिति की अनुशंसा के आलोक में किया जाएगा।
  9. यह प्रशिक्षण स्वरोजगार के लिए है।
  10. काॅलेज में अध्ययनरत छात्र आवेदन न करें।
  11. प्रशिक्षण हेतु ट्रेड का निर्धारण आवेदक की रूचि तथा चयन सूची के आधार पर चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। चयन समिति द्वारा आवंटित ट्रेड अंतिम रूप से मान्य होगा।
  12. आवेदन पत्र के साथ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को 25 रू0 का बैंक डाªफ्ट तथा अन्य सभी कोटि के आवेदकों को 50 रू0 का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना आवश्यक है। बैंक डाªफ्ट प्राचार्य, झारखण्ड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा, प0 सिंहभूम के पदनाम से चाईबासा में भुगतेय होगा।
  13. अपूर्ण आवेदन को तत्क्षण रद्द कर दिया जाएगा।
  14. प्रशिक्षण हेतु चयनित उम्मीदवारों का नामांकन प्रारम्भ की तिथि 18.06.2018 एवं नामांकन की अंतिम तिथि 27.06.2018 होगी। प्रथम सप्ताह जुलाई 2018 से आरम्भ होगी।

Important Link of Jharkhand Silk Technical Development Institute Admission 2018

Download NOTIFICATION

Download Application Form

 

 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button