Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2016-18 (PALAMU)

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद  (N.C.TE)से मान्यता प्राप्त राजकीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2016-18  में 2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण(D.El.Ed Course) में नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया पूरा करने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को प्राधिकृत किया गया है|

Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2016-18

कोल्हान प्रमंडल पलामू अंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय /जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में 2 वर्षीय शिक्षण प्रशिक्षण सत्र 2016-18 में नामांकन हेतु विज्ञापन|

Website :- http://palamu.nic.in/

D.El.Ed Entrance Exam Details :- 

Total Seats :- 250 Seats

  • प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय रेहला प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय सतबरवा  :- 50+50 (male) Seats
  • प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महा विद्यालय जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान लातेहार  :- 100 Seats(only for Male)
  • महिला प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय मेदिनीनगर (सिर्फ महिलाओं के लिए) :- 50 Seats

Education Qualification :- 2 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड परिषद से उच्च माध्यमिक परीक्षा इंटरमीडिएट अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ एवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग तथा दिव्य कोटि दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों के लिए 45% अंको से पास होना अनिवार्य है |

उम्र :- आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2016 को न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है |

Application Fee :- आवेदन के साथ सामान्य पिछड़ी /अत्यंत पिछड़ी कोटि के अभ्यार्थी Rs.100/-रुपए का तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए Rs 30/- रुपए नगद वनांचल ग्रामीण बैंक डाल्टनगंज के खाता संख्या 14261000555 जो क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पलामू प्रखंड मेदिनीनगर  (Regional DY. Director of Education Palamau Division Medininagar – IFSC CODE :- SBIIN0RRVGGB) के नाम से जमा करना होगा राशि नगद जमा करने के पश्चात बैंक द्वारा जारी जमा पर्ची की अध कटी आवेदन के साथ अवश्य संगलन करें |पर्ची  के पीछे आवेदन अपना पूरा नाम कोठी और पता का उल्लेख अवश्य करें |अन्यथा आवेदन रद्द कर दिया जाएगा बैंक चेक ,पोस्टल आर्डर या बैंक ड्राफ्ट किसी भी परिस्थिति मैं मान्य नहीं होगी | साथ ही बैंक कमीशन के साथ राशि जमा करें अन्यथा आवेदन पत्र क्विज अस्वीकृत कर दिया जाएगा |

How to Apply :- 

  • आवेदन पत्र को अनुलगनको सहित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पलामू प्रखंड मेदिनीनगर(आयुक्त कार्यालय के प्रथम तला क्रम संख्या 21) झारखंड पिन कोड 822101  को निबंधित डाक से भेजा|
  • लिफाफे के ऊपर RS .25 का डाक टिकट चिपका होना चाहिए |
  • आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन रद्द कर दिया |

Important Notice of Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2016-18 (PALAMU)
For  more information related to Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2016-18 (PALAMU) . you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.

Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully

Important Dates of Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2016-18 (PALAMU):-

  • भरे हुए आवेदन दिनांक 15 फरवरी 2018 अपराहन 5:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए फिल्म से प्राप्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा |
Download Advertisement/Application Form of Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2016-18 (PALAMU)

Download Now 

Leave a Comment