Jharkhand D.El.Ed Direct Admission Session 2019-21

उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग मंे अवस्थित राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) केन्द्र के सत्र 2019-21 में दो वर्षीय शिक्षक-प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियो से आवेदन-पत्र दिनंाक-10.04.2021 (षनिवार) के संध्या 5 बजे तक निम्न शर्तो के साथ आमंत्रित किया जाता है। महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए निम्नांकित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) केन्द्र चयनित है।

Jharkhand D.El.Ed Direct Admission Session 2019-21

उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग अंतर्गत निम्नलिखित प्राथमिक शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय/डायट केन्द्र है :-

क्र.सं-

महाविद्यालय/डायट केन्द्र का नाम

सीटों की संख्या
I राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट), चितरपुर (रामगढ़) पुरूष 50  (पुरूष)
II राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) पिण्ड्राजोरा, (बोकारो) पुरूष 50 (पुरूष)
III राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) बगोदर, (गिरिडीह) महिला 50 (महिला)
IV राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) गोविन्दपुर, (धनबाद) महिला 50 (महिला)
V राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) हजारीबाग महिला 100 (महिला)

 

शैक्षणिक योग्यता-  दो वर्षीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण सत्र में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद् से उच्च माध्यमिक परीक्षा/इंटरमीडियट/(10+2) अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में सामान्य कोटि के उम्मीदवारांे के लिए कम से कम 50ः अंको के साथ उत्तीर्ण हो, परन्तु अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों के लिए यह 45ः अंक के साथ उत्र्तीण होना अनिवार्य है। मेधांक का निर्धारण निम्न प्रकार किया जायेगा।

शुल्क आवेदन पत्र के साथ – आवेदन पत्र के साथ सामान्य कोटि/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रू० 100/- (एक सौ रूपये) तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रू० 30/- (तीस रु॰) का बैंक ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक शुल्क के रूप में देय होगा। बैंक ड्राफ्ट/ बैंकर्स चेक किसी राष्ट्रीय बैंक से निर्गत एवं क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग (त्क्क्म्ए छवतजी ब्ीीवजंदंहचनत क्पअपेपवदए भ्ं्रंतपइंह) के पदनाम से निर्गत तथा हजारीबाग में भुगतेय होना चाहिए। पोस्टल आर्डर किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं होगा।

आवेदन कैसे करें – नामांकन हेतु समाचार पत्रों में प्रकाषित विज्ञापन के आलोक में विहित प्रपत्र में पूर्ण भरे हुए आवेदन-पत्र सभी अनुलग्नको सहित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग (प्रधान डाक घर के निकट) झारखण्ड पिन कोड-825301 को भेजे। लिफाफा के ऊपर मोटे अक्षरो में पुरूष कोटि/महिला कोटि अंकित करेंगे। नामांकन के लिए बुलावा-पत्र हेतु 23ग्10 सेमी० स्वपता लिखा हुआ लिफाफा जिसपर 40 रूपये का डाक टिकट चिपका हुआ हो संलग्न करना अनिवार्य है।

आवेदन भरने की अंतिम तिथि – भरे हुए आवेदन पत्र दिनंाक-10.04.2021  के संध्या 5 बजे तक हीं सिर्फ निबंधित डाक या SPEED POST के माध्यम से हीं प्राप्त किया जाएगा। हाथोहाथ/सामान्य डाक/विलम्ब से प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र भरने की शर्ते एवं नियम तथा विहित प्रपत्र की जानकारी हेतु www.hazaribag.nic.in अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है।

Download Notification and Application Form