JAC Aakanksha Exam Form 2024 – Overview
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं हेतु आयोजित होनेवाली आकांक्षा परीक्षा, 2024 से संबंधित आवश्यक सूचना
विज्ञप्ति संख्या 63/2023
भारत सरकार, राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल महाविद्यालयों तथा CLAT में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु झारखण्ड सरकार द्वारा आकांक्षा केन्द्र संचालित है। आकांक्षा केन्द्र में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन परिषद् द्वारा किया जा रहा है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं संबंधित प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि आकांक्षा परीक्षा, 2024 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जायेगा। परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम निम्नरुप से निर्धारित किया जाता है:-
झारखंड अधिकारी परिषद (जेएसी), रांची द्वारा आयोजित मेडिकल, इंजीनियरिंग और सीएलएटी प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग के लिए आकांक्षा केंद्रों द्वारा संचालित सरकारी नौकरियों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन 30 नवंबर से 23 दिसंबर 2023 तक स्वीकार किए जाते हैं। इस जांच से जुड़े सभी नियम नीचे सूचीबद्ध हैं।
झारखंड सरकार मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ‘आकांक्षा-40’ नाम से एक कोचिंग कार्यक्रम चला रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) पहली बार एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है. जैक बोर्ड 2024 परीक्षा में सफल होने वाले छात्र आकांक्षा प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आपको झारखंड का स्थानीय या निवासी भी होना चाहिए। परीक्षा आवेदन पत्र जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इच्छुक लोग 03 March 2024 को प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए स्वयंसेवकों को कुछ भी भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन पत्र के संबंध में विशेष जानकारी जेएसी की वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ या https://ak2024.jac-exam-portal.com/पर देखी जा सकती है।
Jhakrhand JAC Akanksha Entrance Exam 2024
Jhakrhand JAC Akanksha Entrance Exam 2024 Online Application Form with Step by Step Details , How to Apply JAC Aakanksha Exam Syllabus, how to Download Admit and JAC Aakanksha Exam Time Table .
JAC Aakanksha Exam Form 40-40 स्टूडेंट्स का होता है चयन रहने-खाने की व्यवस्था नि:शुल्क
सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को चिकित्सा प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए तैयार करने के लिए आकांक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। राज्य एवं जिला स्तर पर 40-40 विद्यार्थियों का प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सरकारी कोच बनने की अनुमति दी जाएगी। वह बरियातू में काम करता है. सरकार आवास और भोजन का भी ख्याल रखती है। इसके अलावा, प्रत्येक जिला चिकित्सा प्रौद्योगिकी के अध्ययन की तैयारी के लिए 40-40 छात्रों को प्रवेश देता है।
JAC Aakanksha Exam Syllabus :-

JAC Aakanksha Exam Important Date :-
- परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि- दिनांक 30.11.2023 से 23.12.2023 तक
- प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने की तिथि (Admit Card Downloading Date) – 25.01.2024
- परीक्षा की तिथि निर्धारित तिथि – 03.03.2024 (पूर्वाह्न 9:45 से अपराह्न 1:00 बजे तक)
JAC Aakanksha Exam Important Link :-

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]