ICPS Chaibasa Recruitment 2020

समेकित बाल संरक्षण योजना (ICPS) भारत सरकार के एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत राज्य में किषोर न्याय अधिनियम, 2015 के विभिन्न प्रावधानों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर संविदा के आधार पर कार्य करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

(1) जिला बाल संरक्षण ईकाई (DCPU)

  • पद का नाम  :- परामर्श दाता (Post Code -DCPS05)
  • पदों की संख्या :- 01
  • उम्र  :- 30-45
  • मासिक वेतन/मानदेय – Rs.14000/-
  •  शैक्षणिक योग्यता  :– सामाजिक कार्य/मनोविज्ञान/समाज शास्त्र में स्नातकोŸार की डिग्री।
    किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से एम0बी0ए0/पी0जी0डी0बी0ए0/पी0जी0डी0बी0एम0/पी0जी0डी0आर0डी0 अतिरिक्त योग्यता होगी।
  • कार्यअनुभव :- बाल विकास एवं काॅउसिलिंग में कम से कम 2 (दो) वर्ष का अनुभव।

(2)  किषोर न्याय बोर्ड (JJB-01)

  • पद का नाम  :-सहायक-सह- डाटा इंन्ट्री आॅपरेटर
  • पदों की संख्या :- 01
  • उम्र  :- 21-35
  • मासिक वेतन/मानदेय – Rs.9000/-
  •  शैक्षणिक योग्यता  :– किसी भी संकाय में स्नातक। कम्प्यूटर दक्षता एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी में टंकण। हिन्दी-30 अंग्रेजी-35 ॅण्च्ण्ड सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी0सी0ए0/एम0सी0ए0 अतिरिक्त योग्यता होगी।
  • कार्यअनुभव :- सरकारी संस्थान/लोक उपक्रम/मान्यता प्राप्त संस्थान में न्यूनतम 3 (तीन) वर्ष का कम्प्यूटर कार्य/कार्यालय कार्य अनुभव |

आवेदन की प्रक्रिया:-

  1. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 27.09.2020 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
  2. जिला स्तरीय पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट से जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला- पष्चिमी सिंहभूम, पिन कोड- 833201 के पते पर भेजा जा सकता है।
  3. यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य होगा।

Download Notification

 

Leave a Comment