15वें वित्त आयोग अनुदान अन्तर्गत अनुमान्य अनिवार्य गतिविधियों के संचालन के निमित्त पंचायतों में ग्रामीण निवासियों को सेवाएँ प्र्रदान करने के क्रम में पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में सेवा प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय पैनल में चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निम्न सेवाओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है |
Koderma Panchayat Raj Direct Recruitment 2021
Recruitment Notice from District Panchayati Raj Office Koderma of Junior Engineer and Accounting Clerk-cum-Computer Operator 2021
Vacancy Details Total : 39 Posts
विज्ञापन संख्या-01/2021
Post Name | पद की संख्या | Salary |
कनीय अभियंता (Junior Engineer) | 01 | Rs. 17000/- Per Month |
लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर ( Accounting Clerk-cum-Computer Operator) | 38 | Rs. 10000/- Per Month |
Education Qualification :-
- कनीय अभियंता (Junior Engineer) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नियमित पाठ्यक्रम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष । अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होगा।
- लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर ( Accounting Clerk-cum-Computer Operator) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ बी०कॉम/ बी०एस०सी० (गणित / सांख्यिकी)/ बी0ए0 (गणित/सांख्यिकी) अथवा समकक्ष डिग्री। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होगा। Computer Typing (30WPM in English and 25 WPM in Hindi)
Age Limit (as on 01.01.2021):- उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष होगी।
आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया (How to Apply) : –
- पैनल में चयन हेतु आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में भरे जायेंगे जिले के वेबसाईट hazaribag.nic.in से डाऊनलोड किया जा सकता है।
- आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते है। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा एवं पदवार अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक 25-10-2021 अपराह्न 05ः00 बजे तक है। उक्त समय के पष्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किय जायेगा। किसी भी विलम्ब के लिए चयन समिति जवाबदेह नहीं होगी।
क्रं0 पद का नाम
शुल्क की राशि
कोटि
1 कनीय अभियंता 500/-रूपयेेे सामान्य 300/-रूपयेेे अ॰जा॰, अ॰ज॰जा॰ एवं महिला 2 लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर 500/-रूपयेेे सामान्य 300/-रूपयेेे अ॰जा॰, अ॰ज॰जा॰ एवं महिला - आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट जो जिला पंचायत राज पदाधिकारी, हजारीबाग के नाम से भारतीय स्टेट बैंक, हजारीबाग में भुगतेय हो, के माध्यम से देय होगा।
- आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक 25.10.2021 अपराह्न 05ः00 बजे तक है। उक्त समय के पष्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किय जायेगा। किसी भी विलम्ब के लिए चयन समिति जवाबदेह नहीं होगी।
Important Date :-
- आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक 25.10.2021 अपराह्न 5.00 बजे तक है।