Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Hazaribagh Panchayat Raj Direct Recruitment 2021 @ hazaribag.Nic.In

Recruitment Notice from District Panchayati Raj Office Hazaribagh of Junior Engineer and Accounting Clerk-cum-Computer Operator 2021

991

15वें वित्त आयोग अनुदान अन्तर्गत अनुमान्य अनिवार्य गतिविधियों के संचालन के निमित्त पंचायतों में ग्रामीण निवासियों को सेवाएँ प्र्रदान करने के क्रम में पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक-सह-कम्प्यूटर  ऑपरेटर  के रूप में सेवा प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय पैनल में चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निम्न सेवाओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है |

Koderma Panchayat Raj Direct Recruitment 2021

Recruitment Notice from District Panchayati Raj Office Koderma of Junior Engineer and Accounting Clerk-cum-Computer Operator 2021


Vacancy Details Total : 39 Posts

विज्ञापन संख्या-01/2021

Post Name पद की संख्या Salary 
कनीय अभियंता  (Junior Engineer) 01  Rs. 17000/- Per Month
लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर
( Accounting Clerk-cum-Computer Operator)
38  Rs. 10000/- Per Month

 

Education Qualification :- 

  • कनीय अभियंता  (Junior Engineer) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नियमित पाठ्यक्रम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष । अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होगा।
  • लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर  ( Accounting Clerk-cum-Computer Operator) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ बी०कॉम/ बी०एस०सी० (गणित / सांख्यिकी)/ बी0ए0 (गणित/सांख्यिकी) अथवा समकक्ष डिग्री। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होगा। Computer Typing (30WPM in English and 25 WPM in Hindi)

Age Limit (as on 01.01.2021):-  उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष होगी।

आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया (How to Apply) : –

  • पैनल में चयन हेतु आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में भरे जायेंगे जिले के वेबसाईट hazaribag.nic.in  से डाऊनलोड किया जा सकता है।
  • आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते है। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा एवं पदवार अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा।
  • आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक 25-10-2021 अपराह्न 05ः00 बजे तक है। उक्त समय के पष्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किय जायेगा। किसी भी विलम्ब के लिए चयन समिति जवाबदेह नहीं होगी।
    क्रं0

    पद का नाम

    शुल्क की राशि

    कोटि

    1 कनीय अभियंता 500/-रूपयेेे सामान्य
    300/-रूपयेेे अ॰जा॰, अ॰ज॰जा॰ एवं महिला
    2 लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर 500/-रूपयेेे सामान्य
    300/-रूपयेेे अ॰जा॰, अ॰ज॰जा॰ एवं महिला
  • आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट जो जिला पंचायत राज पदाधिकारी, हजारीबाग के नाम से भारतीय स्टेट बैंक, हजारीबाग में भुगतेय हो, के माध्यम से देय होगा।
  • आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक 25.10.2021 अपराह्न 05ः00 बजे तक है। उक्त समय के पष्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किय जायेगा। किसी भी विलम्ब के लिए चयन समिति जवाबदेह नहीं होगी।

Important Date :- 

  • आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक 25.10.2021 अपराह्न 5.00 बजे तक है।

Important Links 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

!-- Google tag (gtag.js) -->
CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता की रद्द, छात्र इनमें न लें दाखिला NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी, शादी के एक माह बाद ही बेरहमी से पीटा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुरा हाल, रेलवे स्टेशन पर लेटे अभ्यर्थी.