कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल
Guest Teacher Arwal Higher Secondary Schools Recruitment 2023
अरवल जिलान्तर्गत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु योग्य अभ्यर्थी के आवेदन आमंत्रित किया जाता है आवेदन दिनांक 17.07.2023 से दिनांक 20.07.2023 को संध्या 05:00 बजे अपराहन तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय- अरवल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगेइस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा |
Name of Posts :- Guest Teacher (अतिथि शिक्षक)
कुल रिक्त पदों की संख्या :- 09 पद
Arwal Subjectwise Guest Teacher Vacancy Deatails :-
- अंग्रेजी – 01 पद
- गणित – 02 पद
- भौतिकी – 02 पद
- रसायनशास्त्र – 02 पद
- जन्तु विज्ञान – 01 पद
- वनस्पति विज्ञान -01 पद
Qualificaiton For Guest Teacher :-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निदिष्ट विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर की योग्यता, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त संस्थान से बी0एड0 / एम0एड0 प्रशिक्षित अभ्यर्थी, जो एस०टी०ई०टी० (पेपर-II) में उर्तीणता प्राप्त |
- स्नातकोत्तर प्रशिक्षित योग्यताधारी अभ्यर्थी |
- स्नातकोत्तर योग्यताधारी अभ्यर्थी |
- एमटेक योग्यताधारी अभ्यथी |
- बी0टेक० योग्यताधारी अभ्यथी |
आयु सीमा :- सेवा लिए जानेवाले वर्ष के जनवरी माह के प्रथम दिवस को आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष |
Guest Teacher Salary :- नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों के 1000.00 रू0 प्रति दिवस की दर से अधिकतम 25000.00 (पच्चीस हजाररू० मात्र मानदेय प्रतिमाह निर्धारित है
आवेदन भरते समय आवेदन प्रपत्र के साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।
- मैट्रिक से स्नातकोत्तर तक के अंकपत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वाभिप्रमाणित
- बीएड के अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र की छायाप्रति स्वाभिप्रमाणित
- एस०टेट +2 हेतु परीक्षा उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वाभिप्रमाणित
- जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वाभिप्रमाणित | ( 6 माह के अन्दर निर्जत)
- दिनांक 01.07.2023 के बाद का दो रंगीन फोटो एवं दो लिफाफा पर सटा हुआ 40-40 रूप के डाक टिकट के साथ लिफाफ पर अभ्यर्थियों का स्थायी/पत्राचार का पता अंकित होना चाहिए।
Important Date :-
- आवेदन दिनांक 17.07.2023 से दिनांक 20.07.2023 को संध्या 05:00 बजे अपराहन
Download Notification and Application form
Information Regarding Merit list of Guest Teacher Niyojan 2023 and information for filing objection
अरवल जिला अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गणित / भौतिकी/ अंग्रेजी / रसायनशास्त्र / प्राणी शास्त्र / वनस्पतिशास्त्र विषय में अंतिथि शिक्षक के रूप में सेवा देने हेतु वैसे अभ्यर्थी जिन्होने दिनांक- 17.07.2023 से 20.07.2023 तक आवेदन समर्पित किया है, उनका मेधा सूची 22 जुलाई 2023 को NIC के वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी मेघा सूची पर आपत्ति दिनांक 24.07.2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक की अवधि में उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल में दर्ज करा सकते है समयावधि के समाप्ति के उपरान्त प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]