Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

(Provisional Merit List) Guest Teacher Araria Higher Secondary Schools Recruitment 2023

Education Department, Araria Guest Teacher Recruitment for Higher Secondary School Araria

कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया

Guest Teacher Araria Higher Secondary Schools Recruitment 2023

अररिया जिलान्तर्गत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु योग्य अभ्यर्थी के आवेदन आमंत्रित किया जाता है  आवेदन दिनांक 17.07.2023 से दिनांक 20.07.2023 को संध्या 05:00 बजे अपराहन तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय- अररिया में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगेइस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा |

Name of Posts :- Guest Teacher (अतिथि शिक्षक)

कुल रिक्त पदों की संख्या :- 28  पद

Araria Subjectwise Guest Teacher Vacancy Deatails :- 

  • अंग्रेजी – 02 पद
  • गणित – 07  पद
  • भौतिकी – 08 पद
  • रसायनशास्त्र – 08 पद
  • जन्तु विज्ञान – 02 पद
  • वनस्पति विज्ञान -02 पद

Qualificaiton For Guest Teacher :- 

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निदिष्ट विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर की योग्यता, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त संस्थान से बी0एड0 / एम0एड0 प्रशिक्षित अभ्यर्थी, जो एस०टी०ई०टी० (पेपर-II)  में उर्तीणता प्राप्त |
  2. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित योग्यताधारी अभ्यर्थी |
  3.  स्नातकोत्तर योग्यताधारी अभ्यर्थी |
  4.  एमटेक योग्यताधारी अभ्यथी |
  5. बी0टेक० योग्यताधारी अभ्यथी |

 आयु सीमा :- सेवा लिए जानेवाले वर्ष के जनवरी माह के प्रथम दिवस को आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष |

Salary :- नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों के 1000.00 रू0 प्रति दिवस की दर से अधिकतम 25000.00 (पच्चीस हजाररू० मात्र मानदेय प्रतिमाह निर्धारित है

आवेदन भरते समय आवेदन प्रपत्र के साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।

  • मैट्रिक से स्नातकोत्तर तक के अंकपत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वाभिप्रमाणित
  •  बीएड के अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र की छायाप्रति स्वाभिप्रमाणित
  • एस०टेट +2 हेतु परीक्षा उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वाभिप्रमाणित
  • जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वाभिप्रमाणित | ( 6 माह के अन्दर निर्जत)
  •  दिनांक 01.07.2023 के बाद का दो रंगीन फोटो एवं दो लिफाफा पर सटा हुआ 40-40 रूप के डाक टिकट के साथ लिफाफ पर अभ्यर्थियों का स्थायी/पत्राचार का पता अंकित होना चाहिए।

Important Date :- 

  • आवेदन दिनांक 17.07.2023 से दिनांक 20.07.2023 को संध्या 05:00 बजे अपराहन

Download Notification and Application form

+2 Guest Teacher Provisional Merit List-2023

Comments are closed.