Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Gramin Vikas Vibhag Bihar – State Quality Monitor Recruitment 2020

Rural Development Department, Patna Application for the Recruitment of State Quality Monitor

If you are looking Gramin Vikas Vibhag Bihar  Recruitment .You are on right place.we have good collection of  Gramin Vikas Vibhag Bihar  notification 2020 .Please scroll down and check out our collections. Read our Rural Development Department, Patna Published Notification This year on 15-07-2020 of State Quality Monitor vacancies. 

Gramin Vikas Vibhag Bihar Recruitment 2020

Online Application for Retired Employee for empanelment of “State Quality Monitor(SQM)

पद का नाम :- State Quality Monitor (SQM)

ग्रामीण विकास विभाग संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन, अनुश्रवण और गुणवत्ता की स्वतंत्र निगरानी हेतु कटिबद्वहै। इसके लिए विभाग द्वारा राज्य स्तरीय गुणवत्ता अनुश्रवक कोशांग (State QualityMonitorcell) कार्यरत है।

राज्य स्तर पर कार्यरत इस कोषांग के लिए SQM की सूचीवद्वता कार्य आधारित होगी। कार्य निश्पादन हेतु उन्हें उन क्षेत्रों का दौरा करना होगा जहाँ वास्तव में योजनाएँ क्रियान्वित होती है। SQM का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम परिवाद अथवा रैंडम जॉच आदेश आधारित होगा, जिसमें उनके द्वारा लाभुको से मिल कर, योजनाओं की जानकारी, क्रियान्वयन की स्थिति तथा सृजित परिसंपतितयों की गुणात्मक जॉच की जायेगी तथा जॉच प्रतिवेदन विभाग को समर्पित किया जायेगा ।

SQM को मनरेगा के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का अनुश्रवण एवं गुणवत्ता जॉच के अलावा उन जाँच कार्यों का भी निष्पादन करना होगा जो समय-समय पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा, इसमें अन्य योजनाओं की गुणात्मक जॉच के अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा विभागीय स्तर पर प्राप्त शिकायतें या अन्य कार्य इत्यादि होगें।

सूचीबद्वता की शर्ते:-

  1. SQM का सूचीकारण 2 वर्षों के लिए किया जायेगा। इनके द्वारा संपादित कार्यो की वार्षिक समीक्षा की जायेगी। सेवा संतोशप्रद रहने की स्थिति में उनकी सेवा 1 वर्ष के लिए विस्तारित की जायेगी। कार्य असंतोशप्रद नहीं रहने की दशा में सूचीद्धता रद्द की जा सकती है।
  2. पूर्व से कार्यरत राज्य गुणवत्ता अनुश्रवक जो 3 वर्ष या इससे अधिक कार्य कर चुके है, वे इस विज्ञापन के लिए योग्य नही होगें ।
  3. SQM का चयन, प्रशासन, शिक्षा, लेखा, अंकेक्षण, पुलिस, अभियंत्रण, कृषि, योजना एवं सांख्यिकी, पशुपालन एवं मतस्य तथा वन सेवा से अवकाश प्राप्त अधिकारियों, जो उप सचिव स्तर(पे-बैन्ड: 3, ग्रेड पे 7600 रू0/पे मैट्रिक्स स्तर-12) अथवा इसके उपर स्तर के हो तथा समाजशास्त्र/समाजिक क्षेत्र/ के कार्यों का अनुभव हो, से किया जायेगा।
  4. SQM को प्रतिदिन 2000/-रू0 मानदेय देय होगा।
  5. SQM को आवंटित जिले का दौरा करना होगा। (यात्रा के अतिरिक्त)
  6. SQM को प्रतिदिन तैयार करने हेतु 4000/-रू0 अलग से दिया जायेगा। यात्रा के क्रम में की गयी जॉच से संबंधित प्रतिवेदन, अनुश्रवण के संबंध में लाभार्थियों के बयान, फोटोग्राफ इत्यादि तथा समीक्षा से संबंधित बैठक इत्यादि की कार्यवाही प्रतिवेदन का अनिवार्य भाग होगा।
  7. उम्र सीमा-66 वर्ष (दिनांक-01.04.2020 आधारित)

आवेदन प्रकिया – सूचीकरण के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवार से विभागीय वेबसाईट rdd.bih.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है । आवेदन हेतु अंतिम तिथि 31/07/2020 को 5:00 बजे अपराहन तक है ।

Important Links of Gramin Vikas Vibhag Bihar  Recruitment

# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें
# आवेदन यहाँ करें (Apply Now)

Leave A Reply

Your email address will not be published.