राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हजारीबाग में दो वर्षीय बी0एड0 कोर्स सत्र 2020-22 के लिए मेधा के आधार पर नामांकन हेतु महिला/पुरुष अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक लिफाफे पर नामंाकन हेतु आरक्षण कोटि यथा अनु0 जनजाति, अनु0 जाति, पिछड़ा वर्ग-1 पिछड़ा वर्ग-2 अनारक्षित (सामान्य) एवं दिव्यांगता लाल स्याही से बड़े अक्षरों में अवश्य अंकित कर देगें।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग मे अवस्थित राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) केन्द्र के सत्र 2020-22 में दो वर्षीय शिक्षक-प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियो से आवेदन-पत्र दिनंाक-15.02.2022 (मंगलवार) के संध्या 5 बजे तक निम्न शर्तो के साथ आमंत्रित किया जाता है। महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए निम्नांकित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) केन्द्र चयनित है।
Govt. Teacher Training College, Hazaribagh,Ramgarh , Dhanbad ,Giridhi D.El.Ed 2020-22 Admission 2022
उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग अंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) केन्द्रो में दो वर्षीय शिक्षक-प्रशिक्षण कोर्स हेतु सत्र 2020-22 में नामांकन हेतु विज्ञप्ति विज्ञप्ति सं0-01/2022
(महिला /पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग अंतर्गत निम्नलिखित प्राथमिक शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय/डायट केन्द्र है -ः
- राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट), चितरपुर (रामगढ़) पुरूष –50 सीट
- राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट), चितरपुर (रामगढ़) पुरूष –50 सीट
- राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) बगोदर, (गिरिडीह) महिला –50 सीट
- राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) गोविन्दपुर, (धनबाद) महिला –50 सीट
- राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) हजारीबाग महिला –100 सीट
शैक्षणिक योग्यता- दो वर्षीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण सत्र में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद् से उच्च माध्यमिक परीक्षा/इंटरमीडियट/(+2) अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में सामान्य कोटि के उम्मीदवारांे के लिए कम से कम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण हो, परन्तु अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों के लिए यह 45% अंक के साथ उत्र्तीण होना अनिवार्य है। मेधांक का निर्धारण निम्न प्रकार किया जायेगा।
उम्र सीमा:- आवेदक का उम्र पहली जुलाई, 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
शुल्क आवेदन पत्र के साथ – आवेदन पत्र के साथ सामान्य कोटि/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रू० 100/- (एक सौ रूपये) तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रू० 30/- (तीस रु॰) का बैंक ड्राफ्ट शुल्क के रूप में देय होगा। बैंक ड्राफ्ट किसी राष्ट्रीय बैंक से निर्गत एवं क्षेत्रीय षिक्षा संयुक्त निदेषक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग (RJDE, North Chhotanagpur Division, Hazaribag) के पदनाम से निर्गत तथा हजारीबाग में भुगतेय होना चाहिए। पोस्टल आर्डर किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं होगा।
आवेदन कैसे करें – नामांकन हेतु समाचार पत्रों में प्रकाषित विज्ञापन के आलोक में विहित प्रपत्र में पूर्ण भरे हुए आवेदन-पत्र सभी अनुलग्नको सहित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग (प्रधान डाक घर के निकट) झारखण्ड पिन कोड-825301 को भेजे। लिफाफा के ऊपर मोटे अक्षरो में पुरूष कोटि/महिला कोटि अंकित करेंगे। नामांकन के लिए बुलावा-पत्र हेतु 23X10 सेमी० स्वपता लिखा हुआ लिफाफा जिसपर 40 रूपये का डाक टिकट चिपका हुआ हो संलग्न करना अनिवार्य है।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि – भरे हुए आवेदन पत्र दिनंाक-15.02.2022 (मंगलवार) के संध्या 5 बजे तक हीं सिर्फ निबंधित डाक या SPEED POST के माध्यम से हीं प्राप्त किया जाएगा। हाथोहाथ/सामान्य डाक/विलम्ब से प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
Note :-
- आवेदन पत्र में दर्शाए गए सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का अंक पत्र/सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्रों की पुष्टि में स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्र की सुस्पष्ट छायाप्रति अवश्य संलग्न करेंगें। अन्यथा इसके अभाव में त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र मानकर चयन प्रक्रिया के लिए दावा मान्य नहीं होगा।
- नामांकन हेतु चयनित अभ्यर्थियों को चयन की सूचना डाक से भेजी जाएगी। अचयनित उम्मीदवारो को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को नामांकन के समय सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं अन्य संगत प्रमाण पत्रों की मूल प्रति उपस्थापित करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रमाण पत्र के अभाव में नामांकन नहीं लिया जाएगा तथा उनका दावा अस्वीकृत कर दिया जाएगा। अस्वीकृत आवेदन पत्र कार्यालय अभिलेख के रूप में रखे जायेगे अर्थात इसे लौटाया नहीं जायेगा।
Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully
Important Dates of Jharkahand Govt D.el.ed Admission 2018-20 :-
- Last Date of Submit Application Form :- 15-02-2022
Important Link of Jharkahand Govt D.el.ed Admission 2020-22
Download NOTIFICATION And Application Form
NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]