Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

पंजाब सरकार ने 16 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी

Government of Punjab, India • Holiday • Kartar Singh Sarabha

पंजाब सरकार ने 16 नवंबर को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शहीद करतार सिंह सराभा जी की शहादत को देखते हुए 16 नवंबर, 2023 (गुरुवार) को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इसी वजह से राज्य में सरकारी विभागों, समितियों, कंपनियों और सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. हम आपको बताना चाहेंगे कि शहीद करतार सिंह सराभा की शहादत 16 नवंबर को मनाई जाएगी जिसके चलते पंजाब सरकार ने राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है।

 

Comments are closed.