GEC Banka Online Recruitment Notice For GL, GLA, and GLI 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

साक्षात्कार सूचना संख्या-01/2020-21

बाँका विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना बिहार सरकार के नियंत्राधीन राजकीय पोलिटेकनिक, बाँका के विभिन्न संकायों में अतिथि व्याख्याताओं (यथा यांत्रिकी, असैनिक, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक्स अभियंत्रण, भौतिकी एवं अंग्रेजी, अतिथि अनुदेशक तथा प्रयोगशाला सहायक की आवश्यकता के अनुसार कार्य लेने के लिए कार्यानुमति आदेश निर्गत करने हेतु निवेदित किये गए विहित प्रपत्र में Online आवेदन दिनांक-22.08.2020 तक संस्थान के Website- www.gpbanka.ac.in पर दिए गए Link के माध्यम से आवश्यक रूप से जमा करें।

01.अतिथि व्याख्याता  (Guest Lecturer)के लिए न्यूनतम योग्यता -A.I.C.T.E नई दिल्ली के मापदंड के अनुसार। वांछनीय योग्यता-Online माध्यम से कक्षा आयोजित करने की क्षमता।

02.अतिथि अनुदेशक तथा प्रयोगशाला सहायक: (Guest instructor and laboratory Assistant)– A.I.C.TE नई दिल्ली के मापदंड के अनुसार

03. चयन प्रक्रिया-Shortlisted अभ्यार्थियों को Online माध्यम से MCQ Test एवं अन्तर्विक्षा में सम्मलित होना होगा। चयन प्रक्रिया में आरक्षण का पालन बिहार सरकार के नियमानुसार किया जाएगा। MCQ Test एवं अन्तर्विक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी संस्थान के Website- www.gpbanka.ac.in पर दी जायेगी। विशेश परिस्थिति में Online अन्तर्विक्षा के बाद Offline माध्यम से Shortlisted अभ्यार्थियो का अन्तर्विक्षा आयोजित किया जा सकता है।।

04.जाँच में चुने गए अभ्यार्थियों को Online Class के माध्यम से Demonstration Class के द्वारा भी जाँच की जायेगी तथा अपने सारे मूल दस्तावेज के साथ संस्थान में लॉकडाउन के उपरान्त स्वयं उपस्थित होना होगा। सारे मूल दस्तावेज के जाँच के उपरान्त ही कार्यादेश नए सत्र 2020-21 के लिए निर्गत किया जायेगा।

05.मानदेय-

  • अतिथि व्याख्याता- विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना, बिहार सरकार के नियमानुसार रूपया 800/- (आठ सौं) प्रति वर्ग / क्लास की दर से अधिकत्तम रूपया 30,000/-(तीस हजार) प्रति माह देय होगा।
  • अतिथि अनुदेशक – विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना, बिहार सरकार के नियमानुसार रूपया 400/- (चार सौ) प्रति वर्ग / क्लास की दर से अधिकत्तम रूपया 13.000/- (तेरह हजार) प्रति माह देय होगा।
  • अतिथि प्रयोगशाला सहायक- विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना, बिहार सरकार के नियमानुसार रूपया 400/-(चार सौ) प्रति वर्ग/ क्लास की दर से अधिकतम रूपया 14,000/- (चौदह हजार) प्रति माह देय होगा।

06.यह कार्यानुमति बिल्कुल ही एक वैकल्पिक / कार्यकारी व्यवस्था है जो बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकती है। विभाग द्वारा नियमित / संविदा पर नियुक्ति होने पर कार्यानुमति आदेश स्वतः समाप्त हो जायेगा। इस कार्यनुमति के आदेश के आधार पर सेवा स्थायीकरण/नियमितिकरण/आदि का दावा नहीं किया जा सकता।

Important Link

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button