Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Dumka Government D.El.Ed College Admission Notice 2023

Govt. D.El.ED, Dumka Admission 2023-25

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद  (N.C.TE)से मान्यता प्राप्त राजकीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2023-25   में 2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण(D.El.Ed Course) में नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया पूरा करने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को प्राधिकृत किया गया है|

What is D.el.ed Course ?

  • Two year primary teacher training in Diploma in Elementary Education open.

D.El.Ed Admission Dumka Jharkhand 2023

Regional Deputy Director Education

Santhal Pargana Division, Dumka

दुमकाअंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय /जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में 2 वर्षीय शिक्षण प्रशिक्षण सत्र 2023 – 2025में नामांकन हेतु विज्ञापन

Website :- https://dumka.nic.in/

D.El.Ed Admission Details :- 

Total Seats :- 150 Seats

  • प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय गोर मारा देवघर (सिर्फ पुरुषों के लिए) :- 50 seats
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (D.el.ed)गुड्डा(सिर्फ पुरुषों के लिए) :- 50 seats
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह देवघर (सिर्फ महिलाओं के लिए) :- 50 seats

Education Qualification :- 2 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड परिषद से उच्च माध्यमिक परीक्षा इंटरमीडिएट अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ एवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग तथा दिव्य कोटि दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों के लिए 45% अंको से पास होना अनिवार्य है |

उम्र :- आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है |

आवेदन शुल्क : आवेदन पत्र के साथ सामान्य / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1 ) / पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) कोटि के आवेदक रू0 100/- (एक सौ रूपये) का तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए रू० 30/- (तीस रूपये) का बैंक ड्राफ्ट शुल्क के रूप में देय होगा। बैंक ड्राफ्ट किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से निर्गत तथा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका या अंग्रेजी में R.D.D.E. Santhal Pargana Division, Dumka के पदनाम से निर्गत तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा, दुमका में भुगतेय होना चाहिए। बैंकर्स चैक या पोस्टल ऑर्डर किसी परिस्थिति में मान्य नहीं होगा ।

आवेदन कैसे करें – दैनिक समाचार-पत्रों में विज्ञप्ति के साथ प्रकाशित विहित प्रपत्र में नामांकन हेतु पूर्ण मरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों सहित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निवेशक, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका कार्यालय, मोहल्ला- सराय रोड नया पाड़ा, पुराना गर्ल्स स्कूल परिसर, दुमका, पोस्ट+जिला- दुमका, पिन कोड 814101 को निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें। किसी भी परिस्थिति में हाथों-हाथ आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। महिला आवेदक होने की स्थिति में लिफाफे के उपर लाल स्याही / रोशनाई से महिला उम्मीदवार अंकित करेंगे। नामांकन के लिए बुलावा पत्र हेतु 23 x 10 सें.मी. स्वपता लिखा हुआ लिफाफा जिस पर 25/- रूपये का डाक टिकट चिपका हो, संलग्न करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन रद्ध कर दिया जायेगा |

Important Date :- 

  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31.03.2023 के अपराहन 5:00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे |

Important Link :- 

Comments are closed.