
मनरेगा अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक के रिक्ति बल के विरूद्ध अग्रेतर नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी सूचना
मनरेगा अंतर्गत रिक्त पदो के विरूद्ध नियुक्ति हेतु ज्ञापांक -213(ii) / जिग्रा०, दिनांक 19.09.2019 द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। उपरोक्त के आलोक में पद- ग्राम रोजगार सेवक के रिक्ति बल के विरूद्ध विभागीय वेबसाइट पर प्राप्त आवेदनों की सूची जिला वेबसाइट- ranchi.nic.in पर प्रकाशित की गयी है।
उक्त अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि विभागीय वेबसाइट पर आवेदन करने के समय प्राप्त Application Form एवं सभी दस्तावेजों (शैक्षणिक, जाति, आवासीय, जन्म तिथि आदि से सबंधित) की मूल-प्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ Document Verification हेतु पूर्ण रूप से Social Distancing अनुपालन करते हुए कमानुसार निम्नवत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये :-
| तिथि | प्रथम पाली (09:30 AM TO 01:00 PM) | द्वितीय पाली(01:30 PM To 05:00 PM) |
| 10.08.2020 | कमांक 1 से क्रमांक 223 | क्रमांक 224 से क्रमांक 446 |
| 11.08.2020 | कमांक 447 से कमांक 670 | कमांक 671 से क्रमांक 893 |
| 12.08.2020 | कमांक 894 से कमांक 1119 | कमांक 1120 से कमांक 1342 |
Interview Venue :- आर्यभट्ट सभागर, रॉची विश्वविद्यालय, रॉची।

![ONGC Jorhat Apprentices Recruitment 2018 [224 Posts]](/wp-content/uploads/2017/10/ongc-jorhat-apprentices-recruitment-2018-224-posts.jpg)

