Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

[Download Admission Counselling Lists] DIET Nalanda Bihar Merit List And Results 2018

D.el.ed admission Merit List, Admission Counselling Lists and Results of DIET Nalanda Bihar 2018

1 11,037

About Collage of DIET Nalanda  :- नालंदा प्रारम्भ से ही विद्या के रूप में विश्वविख्यात रहा है। ऐतिहासिक गरिमाओ से युक्त बुध, महावीर, बाबा मणिराम, सूफी संत मखदूम शाह सर्फुद्दीन की ज्ञान भूमि, कर्म भूमि एवं विश्व संस्कृति को अपने ज्ञान के प्रकाश से सदियों तक आलोकित करने वाला नालंदा विश्वविद्यालय की भांति डायट नालंदा, नूरसराय अपनी महत्पूर्ण उपलब्धियों से प्रशिक्षुओं को ज्ञान का मार्गदर्शन कर रहा है।

DIET Nalanda Bihar Merit List And Results 2018

D.el.ed admission Merit List and Results of DIET Nalanda Bihar 2018


Website :- http://dietnalanda.com/

सत्र 2018 -2020 कला एवं वाणिज्य में नामांकन हेतु (प्रथम चरण ) कौन्सेलिंग की सुचना 

कला एवं वाणिज्य में नामांकन के लिए 10वी एवं 12वीं के अंको के प्रतिषत का औसत 68 से उपर (औसत 68 को छोड़कर) 271 आवेदको को 13.06.2018 को 11ः00 बजे से 03ः00 बजे अपराह्न तक संस्थान परिसर में काॅसेलिंग हेतु स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। काॅसेलिंग के उपरांत औपबंधिक नामांकन हेतु चयनित अभ्यार्थियों की सूची वेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा। काॅसेलिंग के समय आवेदकों के निचे अंकित अभिलेखों को साथ लाना सुनिष्चित करेंगें।

Download First Round Counselling List for Arts & Commerce (कला एवं वाणिज्य)


सत्र 2018 -2020  विज्ञान में नामांकन हेतु (प्रथम चरण ) कौन्सेलिंग की सुचना 

विज्ञान विषय में नामांकन के लिए 10वी एवं 12वीं के अंको के प्रतिषत का औसत 76 एवं 76 से उपर वाले कुल 242 आवेदको को 12.06.2018 को 11ः00 बजे से 03ः00 बजे अपराह्न तक संस्थान परिसर में काॅसेलिंग हेतु स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। काॅसेलिंग के उपरांत औपबंधिक नामांकन हेतु चयनित अभ्यार्थियों की सूची वेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा।
काॅसेलिंग के समय आवेदकों के निचे अंकित अभिलेखों को साथ लाना सुनिष्चित करेंगें।

Download First Round Counselling List for Science (विज्ञान)



सत्र 2018 -2020 उर्दू में नामांकन हेतु (प्रथम चरण ) कौन्सेलिंग की सुचना 

उर्दू विषय में नामांकन के लिए 10वी एवं 12वीं के अंको के प्रतिषत का औसत 64 से उपर (औसत 64 को छोड़कर) 120 आवेदको को 11.06.2018 को 11ः00 बजे से 03ः00 बजे अपराह्न तक संस्थान परिसर में काॅसेलिंग हेतु स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। काॅसेलिंग के उपरांत औपबंधिक नामांकन हेतु चयनित अभ्यार्थियों की सूची वेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा।
काॅसेलिंग के समय आवेदकों के निचे अंकित अभिलेखों को साथ लाना सुनिष्चित करेंगें।

Download First Round Counselling List for Urdu (उर्दू)

Important Document For Admission \

  1. आॅनलाईन आवेदन की प्रिंट काॅपी
  2. आवेदन के समय राषि भुगतान का प्रमाण।
  3. 10वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
  4. 12वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
  5. जिस संस्थान से अंतिम पढ़ाई किये हैं उस संस्थान द्वारा निर्गत विद्यालय/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र
  6. स्नातकोत्तर का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
  7. आरक्षण का लाभ हेतु संबंधित सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र।
  8. इस आषय का शपथ पत्र की मेरे द्वारा दी गयी सारी सूचनाएॅ सही है। गलत पाये जाने पर मेरा नामांकन समाप्त समझा जायेगा एवं आवष्यक कार्रवाई की जायेगाी।
  9. इन सभी अभिलेखों की एक एक प्रति छायाप्रति एवं एक फोटो।

D.EL.ED COURSE SESSION 2018-2020 PROVISIONAL ADMISSION MERIT LIST

-:औपबंधिक मेधा सूची Download Link:-

महत्पूर्ण उपलब्धियों से प्रशिक्षुओं को ज्ञान का मार्गदर्शन कर रहा है। सर्वप्रथम यह …Read More औसत मेधाअंक के आधार पर विज्ञान के मात्र 2000 आवेदकों एवं कला तथा वाणिज्य के लिए मात्र 2000 आवेदकों की सूची प्रकाशित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि विभागीय निदेशानुसार विज्ञान में मात्र 75 और कला+ वाणिज्य में मात्र 75 आवेदकों का चयन किया जाना है। नामांकन संबंधित अन्य सूचनाओं का प्रकाशन बाद में वेवसाईट पर किया जाएगा।

 

Download = >विज्ञान के आवेदकों की सूची 

Download => कला+ वाणिज्य के आवेदकों की सूची 

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/d-el-ed-session-2018-20-admission-notice-2018-diet-nalanda-online-form/

 

1 Comment
  1. KUMAR ANJANI says

    Sir
    MY DAUGHTERI HAD APPLIED FOR DIET NOORSARAI IN SCIENCE STREAM AND HER NAME IS SHOWING IN MERIT LIST BUT SHE DID NOT APPEARED IN THE COUNSELLING WHICH WAS SCHEDULED ON 12 JUN 18 FROM 1100 HRS TO 0300 HRS DUE TO NOT KNOWN ABOUT THIS DATE OF COUNSELLING. CAN SHE APPEAR OR REPORT AT NOORSARAI TO CONCERNED OFFICER INCHARGE FOR COUNSELLING OR NOT. CAN SHE CAN WAIT IN SECOND COUNSELLING ..
    THANKS

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

!-- Google tag (gtag.js) -->
CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता की रद्द, छात्र इनमें न लें दाखिला NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी, शादी के एक माह बाद ही बेरहमी से पीटा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुरा हाल, रेलवे स्टेशन पर लेटे अभ्यर्थी.