Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Download PET Admit Card CSBC- Bihar Police Home Guard Constable Drive (Advt. No. 03/2019)

Job in Bihar: बिहार में सिपाही की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 जुलाई से

विज्ञापन संख्या 03/2019 : के अंतर्गत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में ‘सिपाही चालक’ बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग के
रिक्त पद पर रिक्त पद पर चयन से संबंधित से संबंधित से संबंधित शारीरिक दक्षता शारीरिक दक्षता शारीरिक दक्षता/जाॅंचपरीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन एवं अभिलेख सत्यापन एवं अभिलेख सत्यापन हेतु सूचना हेतु सूचना हेतु सूचना

बिहार गृह रक्षा वाहिनी में चालक सिपाही की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 जुलाई से होगी। इसके लिए 13 जून यानी शनिवार से ई-प्रवेश पत्र मिलेंगे। पर्षद की वेबसाइट से प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है।

होमगार्ड में चालक सिपाही के 98 पदों के लिए दिसम्बर 2019 में लिखित परीक्षा हुई थी। 29 मई को इसका परिणाम घोषित करते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

3 जुलाई से इसका आयोजन गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल मैदान में किया जाएगा। किसी कारणवश कोई अभ्यर्थी ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाता है तो 30 जून और 1 जुलाई को वह पर्षद के बैक हार्डिंग रोड स्थित कार्यालय से इसे प्राप्त कर सकता है।

>>बिहार सिपाही बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिड कार्ड यहां से डाउनलोड करें

>>Download PET Exam Notice

शारीरिक दक्षता/जाँच परीक्षा (PET) के अवसर पर सभी अभ्यर्थी निर्दिष्ट समय पर अपने प्रवेश-पत्र तथा निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे :

  1. वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस आदि)।
  2. वाहन चालन अनुज्ञप्ति वाईविंग लाईसेंस) मूल रूप में, विज्ञापन की तिथि 20/10/2019 से कम से कम एक वर्ष पूर्व अर्थात् 20/10/2018 तक या इसके पूर्व का निर्गत हल्का मोटर वाहन (UMv) अथवा भारी मोटर वाहन (HMv) अनुझप्ति ही मान्य होगी।
  3. प्रवेश-पत्र के साथ संलग्न ड्राईविंग लाईसेंस सत्यापन प्रपत्र को (जहाँ से ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत है), वहाँ से सत्यापित कराकर लाना अनिवार्य होगा । अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ससमय ड्राईविंग लाईसेंस सत्यापन प्रपत्र को सत्यापित कराकर अपने साथ अवश्य लाएँ।
  4. इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र। दिनांक (01.08.2019 तक या इसके पूर्व की शैक्षणिक अर्हता मान्य होगी)।
  5. जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट की मूल प्रति)।
  6. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए)। महिला अभ्यर्वियों (विवाहित/अविवाहित) के जाति प्रमाण-पत्र पर पिता का नाम एवं पता अंकित होने पर ही मान्य होगा। क्रीमीलेयर में नहीं आने संबंधी प्रमाण-पत्र (पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)।
  7. कीमीलेयर रहित (NCL) प्रमाण-पत्र, महिला अभ्यर्थियों (विवाहित/अविवाहित) के कीमीलेयर प्रमाण-पत्र पर पिता का नाम एवं पता अंकित होने पर ही मान्य होगा।
  8. बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (सभी आरक्षित कोटियों के अभ्यर्थियों के लिए)।
  9. बिहार राज्य के गृह रक्षक (यदि हों तो) होने संबंधी प्रमाण-पत्र ।
  10. बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/पोती/नाती/नातीनी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (बिहार सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्र संख्या-11687/सा0प्र0, दिनांक-30.08.2016 में विहित प्रपत्र के अनुसार) ।
  11. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सदस्य होने संबंधी प्रमाण-पत्र । बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 2622, दिनांक 26 फरवरी, 2019 (गजट संख्या 284) के द्वारा विहित प्रपत्र में।
  12. बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के पद पर संविदा पर नियोजित किए जाने संबंधी प्रमाण-पत्र ।

सभी योग्य उम्मीदवारों को विज्ञापन संख्या-03/2019 में वर्णित सभी शर्तो। प्रावधानों को पूरा करना अनिवार्य होगा । किसी भी विवाद में अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

 

An Overview

Recruitment process CENTRAL SELECTION BOARD OF CONSTABLES (CSBC)
Article category Recruitment
Type Regular Mode
Conducting authority Bihar Home Guard Battalion
Advertisement no. 03/2019
Advertisement and application year 2019
Name of Posts

Constable Drivers  (सिपाही चालक)

Total no of Posts 98 Posts
Education Qualification
  • अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:- सिपाही चालक के पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्र्तीण या समकक्ष अनिवार्य होगी ।
  • मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्तिः- मात्र वैसे ही पुरूष एवं महिला उम्मीदवार जिनके पास विज्ञापन की तिथि (20/10/2019) से कम से कम एक वर्ष पूर्व का हल्का मोटर वाहन (LMV) अथवा भारी मोटर वाहन (HMV) चलाने का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्ति होगी, इस पद हेतु आवेदन करने के योग्य होंगे।
Job location Bihar
Mode of Selection
  • प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’
  • द्वितीय चरण – ‘शारीरिक दक्षता जाॅंच/परीक्षा’
  • तृतीय चरण – मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता जाॅंच/परीक्षा
Mode of announcement of result Online
Application Mode Online Mode
Official website http://csbc.bih.nic.in
Leave A Reply

Your email address will not be published.