Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

चतरा आंगनबाड़ी सेविकाओं / सहायिकाओं सीधी भर्ती 2022

Direct Interview Anganwadi Sevika and Sahayika in Chatra Jharkhand

चतरा जिला में रिक्त सेविका/सहायिका के पद के विरुद्ध आमसभा के माध्यम से चयन हेतु निम्नानुसार तिथि एवं समय निर्धारित की जाती है-

आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं के चयन के लिए निम्नांकित अर्हतायें निर्धारित है-

  1. आगनबाड़ी सेविका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रवेशिका उत्तीर्ण है। अनुसूचित जाति/जनजाति की सेविकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रवेशिका अनुत्तीर्ण है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं की न्यूनतम योग्यता साक्षर होगी, परन्तु पढ़ी लिखी महिला को प्राथमिकता दी जायेगी।
  2. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होगी।
  3. गनबाड़ी सेविका/सहायिका संबंधित केन्द्र के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत की स्थायी निवासी (बहू) होनी चाहिए। कुवांरी लड़कियों का चयन इस पद के लिए नहीं किया जाएगा। अपवाद में वैसी कुंवारी लड़की का चयन हो सकती है जो दिव्यांग हो परन्तु कार्य करने योग्य हो।
  4. समान योग्यता रहने पर चयन में विधवा/परित्यक्त्ता को प्राथमिकता दी जायेगी।

Interview Data , Time Table or Venue

 

आमसभा का स्थल – आं0 केन्द्र भवन

Interview समय/तिथि – 11.06.2022/  11ः00 पूर्वा0 TO 17.06.2022/11ः00 पूर्वा0

Download Notification

Comments are closed.