Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

DHS Saran Chapra Lab Technician Recruitment by Direct Interview 2020

District Health Society Saran Chapra Advertisement for appointment on the post of Lab Technician to control Corona Virus (Covid-19).

0 1,749

सिविल सर्जन कार्यालय- सारण (छपरा)

संविदा के आधार पर चयन हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रबंधन हेतु Lab-Technician के पद पर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में संविदा/मानदेय के आधार पर नियोजन के लिए निम्नांकित रिक्तियों के विरूद्ध वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है


पदों का नाम (Name of Posts) :-Lab Technician 

पदों की संख्या –  12  पद

शैक्षिक योग्यता (Qualification)


  • 10+2/I.sc (Biology) with Doploma in Medical Laboratory Technician from any Recognized University / Institution .

Salary अधिकतम मानदेय (प्रतिमाह) :-  Rs.12000/-

वाक-इन- इन्टरव्यू की तिथि :- 21.08.2020 को पूर्वाहन 11A.M

स्थान :- सम्हर्ता, सारण, छपरा के कार्यालय प्रकोष्ठ, समाहरणालय, सारण मे

वाक-इन-इन्टरव्यू में प्राप्त अंक ही चयन का आधार होगा।

  1.  उक्त पद हेतु इच्छुक आवेदक दिनांक 21.08.2020 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक अपना बॉयोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आवास प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, 02 फोटो के साथ अपर सम्हर्ता, सारण, छपरा के कार्यालय प्रकोष्ठ, समाहरणालय, सारण में आयोजित वॉक इन-इन्टरव्यू में भाग ले सकते हैं।
  2. जिला स्वास्थ्य समिति सारण उक्त पद या पद की संख्या या विज्ञापन को रद्द करने या उक्त पद को बिना किसी सूचना के समाप्त/परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
  3. यह चयन 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए किया जायेगा।
  4. यह नियोजन बिल्कुल अस्थायी है एवं इस आधार पर किसी भी परिस्थिति में नियमित/संविदा पर नियोजन का दावा मान्य नहीं होगा।
  5. चयनित अभ्यार्थियों को एक मुस्त मासिक मानदेय देय होगा।
  6. यदि अभ्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजात/ प्रमाण-पत्र फर्जी पाया जाता है, तो अस्थायी नियोजन रद्द करते हुए विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।

Download Notification

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

!-- Google tag (gtag.js) -->
CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता की रद्द, छात्र इनमें न लें दाखिला NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी, शादी के एक माह बाद ही बेरहमी से पीटा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुरा हाल, रेलवे स्टेशन पर लेटे अभ्यर्थी.