DHS Araria Recruitment of Different Post 2021

If you are looking DHS Araria Recruitment   You are on right place.we have good collection of District Health Society Araria Vacancy .Please scroll down and check out our collections. Read our District Health Society Araria Published Notification This year on 02-06-2021 of  Different Post – 184  Posts  .We are always committed to provide DHS Araria Recruitment 2021 | Online Application Form for whatsapp, facebook.

DHS Araria Recruitment Details :-

Total No. of Posts :-   184  Vacancies

पदनाम Total Post
फिजिसियन 18
मूर्छक 03
जी०एन०एम० 60
प्रयोगशाला प्रावैधिक 30
आई0सी0यू0  टेविनिशयन 03
डाटा इन्ट्री ऑपरेटर 40
कक्ष सेवक 30

Education Qualification :-

पदनाम न्यूनतम अर्हता
फिजिसियन M.D Medicine एवं भारतीय चिकित्सा परिषद से पंजीकृत होना अनिवार्य है।
मूर्छक M.D (Anesthetic) /D.A एवं भारतीय चिकित्सा परिषद से पंजीकृत होना अनिवार्य है।
जी०एन०एम० मान्यता प्राप्त संस्थान से जी०एन०एम० का प्रशिक्षण प्राप्त एवं बिहार परिचारिका निबंधन परिषद से निबंधित होना अनिवार्य है।
प्रयोगशाला प्रावैधिक इंटरमीडिएट/+ 2 (जीव विज्ञान) के साथ डिप्लोमा इन लैबटेक्नीषियन अथवा बी०एस०सी० -एम0एल0टी0
आई0सी0यू0  टेविनिशयन डिग्री/डिप्लोमाइन ओ0टी0 एण्ड इनसेफशिस तथा न्यूनतम एक वर्ष आई0सी0यू0 का कार्यानुभव
डाटा इन्ट्री ऑपरेटर  उतीर्ण एवं न्यूनतम डी0सी0ए0 तथा कम्प्यूटर टाईपिंग स्पीड (हिन्दी में 20 शब्द एवं अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट।
कक्ष सेवक न्यूनतम मेट्रीक उत्तीर्ण

Selection Process :- Direct Interview

How to Apply :- 

  • वाक्-इन-इन्टरव्यू में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ सभी वांछित प्रमाण पत्र यथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित सभी संबंधित प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन में भरी गयी सूचनाओं को मूल प्रमाण-पत्र/अंक प्रमाण पत्र से मिलान करने के क्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।
  • चिकित्सकों के चयन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष सभी कोटी के लिए होगी एवं शैक्षणिक मापदंड विशेषज्ञ डिग्री के आधार पर किया जायेगा। समान अंक रहने पर उम्र के आधार पर मेधा का निर्धारण किया जायेगा।
  • अर्थात अधिक उम्र वाले व्यक्ति को अधिमान्यता दी जायेगी। उपरोक्त पदों पर कार्य हेतु Hire की प्रक्रिया पूर्णतः अस्थायी एवं दिनांक 26.07.2021 तक अथवा राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना से अगले आदेश प्राप्त होने तक, जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए होगा। Hire की प्रक्रिया किसी स्वीकृत पद के विरूद्ध नहीं है तथा Hire Basis पर कार्य करने की स्थिति में उक्त पद पर नियोजन/नियमित नियुक्ति हेतु किया गया दावा मान्य नहीं होगा।
  • वाक-इन-इन्टव्यू समाहरणालय सभाकक्ष, समाहरणालय परिसर, अररिया में प्रातः 11.30 AM बजे से प्रारंभ होगा तथा वाक-इन-इन्टरव्यू इच्छुक अभ्यर्थी तिथि (07.06.2021) को प्रातः 10.30 AM बजे से 4.30 PM तक पंजीकरण करायेंगे।
  • Hire Basis पर चयनित अभ्यर्थी को कोरोना (Covid-19) से संबंधित कार्य करना अनिवार्य होगा।
  •  जिला स्वास्थ्य समिति, अररिया उक्त पद की संख्या या विज्ञापन को रद्द करने या उक्त सभी पद को बिना किसी सूचना के समाप्त/ परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
  •  आवेदन पत्र पर पद का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामला चल रहा हो अथवा दंडित हुए हों, वे चयन हेतु पात्र नहीं समझे जायेंगे।
  • साक्षात्कार में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का टी0ए0/डी0ए0 अनुमान्य नहीं होगा।
  • 10. संसूचन मोड केवल E-mail/SMS/Whatsapp होगा। अतः अभ्यर्थी आवेदन समर्पित करते समय Active E-mail ID एवं मोबाईल नम्बर ईंगित कॉलम में अंकित करेंगे। E-mail ID एवं मोबाईल नम्बर गलत रहने पर संसूचन नहीं हो पाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की ही होगी।

Download Notification