Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Coal India Limited Management Trainee Online Form 2022

Coal India Ltd Recruitment 2022 – Apply Online for 481 Management Trainee Posts

0 1,015

Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 481 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार CIL MT Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू की गई थी ।

CIL invites applications from young, energetic and dynamic persons for recruitment THROUGH ONLINE APPLICATION MODE for the post of MANAGEMENT TRAINEE in different disciplines as per details given below.

Vacancy Details – 481 Posts
Sl No Post Name Total

Management Trainee

1 Personnel & HR 138
2 Environment 68
3 Materials Management 115
4 Marketing & Sales 17
5 Community Development 79
6 Legal 54
7 Public Relations 6
8 Company Secretary 4

Coal India Limited Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से माइनिंग डिस्प्लिन में 699 पद, सिविल में 160 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में 124 पद और सिस्टम एंड ईडीपी में 67 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE 2022 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

CIL Vacancy 2022: क्या होनी चाहिए योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित विषय में B.E / B.Tech / B.Sc की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

CIL Notification 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

  • For General UR/ OBC/ EWS Candidates: Rs 1180/-
  • For SC/ST/PWD/ ESM candidates: Nill
  • Payment Mode (Online): Through Online Mode Only

आयु सीमा(as on 31-05-2022)

  • Upper Age Limit: 30 Years
  • Age relaxation is Applicable as per rules.

सैलरी

  • चयनित उम्मीदवारों को ई-2 ग्रेड में 50,000 रुपये – 1,60,000 / – रुपये के प्रारंभिक मूल वेतन पर रखा जाएगा. ट्रैनिंग अवधि के दौरान 50,000/- प्रति माह.

चयन प्रक्रिया

  • GATE-2022 के स्कोर / मार्क्स के आधार पर प्रत्येक विषय के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर या 22 जुलाई, 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 50,000 रुपए महीने का मूल वेतन दिया जाएगा। योग्य उम्मीदवार CIL Management Trainee Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर 22 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Important Dates

  • Starting Date for Apply Online & Payment Fee: 08-07-2022 at 10:00 AM
  • Last Date to Apply Online & Payment Fee: 07-08-2022 upto 11:59 AM

Important Links

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/web-stories/coal-india-limited-management-trainee-online-form-2022/

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

!-- Google tag (gtag.js) -->
CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता की रद्द, छात्र इनमें न लें दाखिला NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी, शादी के एक माह बाद ही बेरहमी से पीटा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुरा हाल, रेलवे स्टेशन पर लेटे अभ्यर्थी.