District Health Society Jehanabad
कोरोना वायरस (COVID-19) को नियंत्रत करने हेतु MBBS चिकित्सक एवं ए.एन.एम / पारा मेडिकल स्टाफ के पद पर चयन हेतु विज्ञापन
कोरोना वायरस (COVID-19) को नियंत्रत करने हेतु जिले के प्रत्येक प्रखण्ड के लिए एक MBBS चिकित्सक एवं एक ए.एन.एम/पारा मेडिकल स्टाफ को एन.एच. एम अंतर्गत स्वीकृत दर पर अतिरिक्त मानव बल रखने का निर्देश प्राप्त है। जिसके आलोक में जहानाबाद जिलान्तर्गत निम्न पदों पर तात्कालिक व्यवस्था के तहत नियोजन किया जाना है। पद संबंधी आवश्यकता, अर्हतायें/ योग्यता की विवरणी निम्न प्रकार है |
पदों का नाम (Name of Posts) :-
पदों की संख्या – 4 पद
1. MBBS Physician-07 पद
2. ANM – 07 पद
Vacancy Details
| Posts | Age | Salary |
| MBBS Physician | 21-55 Years | 50000/- Per Month |
| ANM | 21-42 Years | 11500/- Per Month |
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
Post |
Qualification |
| MBBS |
|
| ANM |
|
Rules & Regulation
1. यह पूर्णतः तात्कालिक व्यवस्था के तहत आपदा की स्थिति को देखते हुए अगले तीन माह के लिए नियोजन किया जा रहा है।
2 उपरोक्त योग्यता एवं अहर्ता रखने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र कम्प्यूटराईज बायोडाटा में, सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, कार्य अनुभव, जाति प्रमाण-पत्र (अनुमंडल पदाधिकारी से निर्गत) जप तिथि संबंधी मैट्रीकुलेशन प्रमाण-पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ दिये गये तिथि एवं समय, स्थान- सिविल सर्जन कार्यालय, जहानाबाद में अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं।
3 आवेदन के साथ इस आशय का शपथ पत्र (Original Affidavit) संलग्न करना अनिवार्य होगा कि उनके द्वारा पस्तुत शैक्षणिक एवं अन्य सभी प्रमाण-पत्र सही है तथा जाली पाये जाने पर उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा वे नियमित नियुक्ति का दाना नहीं करेंगे एवं इन्हें किसी फौजदारी मामले में पूर्व में दण्डित नहीं किया गया है तथा वर्तमान में उनके उपर कोई फौजदारी मामला लंबित नहीं है।
4 प्राप्त आवेदन को दिनांक 11/08/2020 को चयन समिति के समक्ष खोला जाएगा, जिसमें अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य है, अनुपस्थिति अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। तत्पश्चात् चयन समिति द्वारा योग्य एवं सक्षम अभ्यर्थियों का चयन कोविड नियंत्रण कार्य के लिए किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 24 घंटे के अंदर कार्य पर योगदान देना होगा, अन्यथा उनका चयन रद्ध करते हुए प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
5. बिना कारण बताये विज्ञापन रद्द करने / चयन रद्द करने का अधिकार जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद के पास सुरक्षित रहेगा।
आवेदन भेजने का पता :- Civil Surgeon Office Jehanabad
Important Dates For Jehanabad Job
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 04-08-2020
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 10-08-2020
Important links For This Job
# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]