(Results) Civil Court, Ranchi Recruitment 2023- merit Lists

(Merit Lists) Civil Court ranchi 4th grade result 2023

Results will be  Updated Very Soon.

Direct Recruitment of Driver, Daftari, Peon, Mali and Sweeper 4th Grade Staff
in Civil Court, Ranchi
 
(Advertisement No. 01/2023) 

Civil Court, Ranchi has issued a notification for 4th Grade staff vacancies. Eligible candidates can apply online . Kindly Download full advertisement Other details like age limit,# educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below

Total Posts :- 22 Posts

व्यवहार न्यायालय, राँची में रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से विहित पत्र में स्वहस्तलिखित आवेदन  आमंत्रित किये जाते हैं।

व्यवहार न्यायालय, रांची (स्थापना शाखा) रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित है:- 06 Posts

  • आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) – 05 Posts
  • माली  –  01 Post

व्यवहार न्यायालय, रांची ( वाणिज्यिक न्यायालय/काॅमर्शियल कोर्ट)  रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित है:- 03 Posts

  • आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) – 02 Posts
  • चालक –  01 Post

व्यवहार न्यायालय, रांची (ग्राम न्यायालय, मांडर एवं बुण्डू) रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित है:- 08 Posts

  • आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) – 04 Posts
  • चालक –  02 Posts
  • माली  –  02 Posts

व्यवहार न्यायालय, रांची ख् (त्वरित न्यायालय (डायन हत्या/डायन प्रताड़ना) ,
रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित है:- 03 Posts

  • आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) – 02 Posts
  • चालक –  01 Post

व्यवहार न्यायालय, रांची ख् भू-अर्जन पुनर्वास एवं पुनव्र्यवस्थापन प्राधिकार (L.A. Tribunal)
रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित है:- 02 Posts

  • आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) – 02 Posts

शैक्षणिक योग्यता

  • आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) – मैट्रिक अथवा समकक्ष |
  • चालक (ग्रुप-सी) – मैट्रिक अथवा समकक्ष तथा हल्के मोटर वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ।
  • माली  – दसवीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण या समकक्ष एवं इस क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव तथा कार्य विशेष में प्रशिक्षित।

वेतनमान

  • आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) -रू0 18000-56900/- लेवल-1
  • चालक (ग्रुप-सी) – रू0 19900-63200/- लेवल-2
  • माली  – रू0 18000-56900/- लेवल-1

Age Limit :-

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों की उम्र सीमा दिनांक 01.01.2023 को कम से कम 18 वर्ष तथा सामान्य जाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष, पिछड़ी जाति/अन्यंत पिछड़ी जाति के लिए अधिकतम 37 वर्ष, महिलाओं के लिए अधिकतम 38 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरूष/महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए (उम्मीदवारों की उम्र सीमा एवं आरक्षण की सुविधा झारखण्ड राज्य द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार होगी तथा आवेदक की सेवा शर्त व्यवहार न्यायालय नियमावली के अनुसार होगी) ।

How to Apply Civil Court Ranchi Recruitment 2023

  • अपनी उम्र, शैक्षणिक तथा वांछित योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्ग के आवेदक आरक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें।
  • उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र देवनागरी लिपि में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राँची  को सम्बोधित करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 02-03-2023 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे
  • आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मि. x 11 से.मि. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिस पर 40 /- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो ।

आवेदन भेजने का पता (निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट या हाथें हाथ)

सेवा में,
प्रभारी न्यायाधीश,
व्यवहार न्यायालय, राँची  ।

 

Important Date :- 

  • Last Date :- दिनांक 02-03-2023

Download Notification and Application Form

Civil Court Jamtara Recruitment 2023

 

FAQs :-

Civil Court, Ranchi का Official Website क्या है ?

https://districts.ecourts.gov.in/ranchi

 Civil Court, Ranchi 4th Grade Staff Recruitment  Apply Start Date?

01-02-2023

Civil Court, Ranchi 4th Grade Staff Recruitment Apply Last Date?

02-03-2023

Civil Court, Ranchi 4th Grade Staff Recruitment का Form कैसे Apply करें ?

Civil Court, Ranchi के Official Website पर जाकर “Application Form Download” के Link पर Click करें।

Civil Court, Ranchi 4th Grade Staff Recruitment  में Exam कैसे होगा ?

स्क्रीनिंग तथा साक्षात्कार के साथ सीधी भर्ती | (Physical Test and Direct Interview

Civil Court, Ranchi Address होगा ?

प्रभारी न्यायाधीश,
व्यवहार न्यायालय, राँची  ।

Civil Court,  Ranchi 4th Grade Staff Recruitment   में Exam कितने No. का होगा ?

100 Marks.

What is the starting date for Civil Court, Ranchi 4th Grade Staff Recruitment  Offline Apply?

01-02-2023

What is the last date for Civil Court, Ranchi 4th Grade Staff Recruitment  Offline Application?

02-03-2023