Civil Court Ranchi Jharkhand 4th Grade Staff Recruitment 2018

If you are looking Civil Court Ranchi Recruitment you are on right place.we have good collection ofCivil Court Ranchi Recruitment. Please scroll down and check out our collections. Read ourCivil Court Ranchi Recruitment  Published Notification This year on 14-08-2018 .Civil Court Ranchi Jharkhand 4th Grade Staff Recruitment   has published notification for the recruitment of  4th Grade Staff  Vacancy . We are always committed to provide Civil Court Ranchi Jharkhand 4th Grade Staff Recruitment  for whatsapp, facebook.

Civil Court Ranchi Jharkhand has issued a notification for 4th Grade Staff (चपरासी/आदेशपाल , सफाईकर्मी, दफ्तरी, जेराॅक्स आॅपरेटर, माली) RECRUITMENT on regular basis. Eligible candidates can apply Offline  . Kindly Download full advertisement Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below.

Civil Court Ranchi Jharkhand 4th Grade Staff Recruitment 2018

सिविल कोर्ट, रांची में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु सूचना |

राॅंची व्यवहार न्यायालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। रिक्तियों की विवरणी निम्न प्रकार से है:-

विज्ञापन संख्या- 01/2018

Civil Court Ranchi Vacancy Details :- 

Name of Posts :- 4th Grade Staff

Total No. of Posts :-  48 Vacancy

 

Name of Posts  No. of Vacancy 
चपरासी/आदेशपाल (Peon) 41
सफाईकर्मी (Cleaner) 04
Generator Operator (जेनरेटर ऑपरेटर) 01
दफ्तरी 01
माली (Gardener) 01

 

Education Qualification :-  

  • उपरोक्त सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण या समकक्ष होनी चाहिए एवं आदेशपाल पद हेतु पुरूष आवेदकों को साईकिल चलाने का भी अनुभव हानेा चाहिए।
  • जेराॅक्स आॅपरेटर पद के लिए अभ्यर्थी को जेराॅक्स मशीन चलाने का कम-से-कम तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए। अनुभव प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ संलग्न होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ हों एवं नैतिक चरित्र अच्छा हो तथा किसी आपराधिक आचरण वाले किसी मामले में वांछित या सजायाफ्ता न हो।

Note :- अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग हेतु झारखंड सरकार द्वारा घोषित आरक्षण नियम लागू होंगे। आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवार का आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत होना चाहिये।

Age limit :- 

  • अपनी उम्र, शैक्षणिक तथा वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्ग के आवदेक आरक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें। स्थानीयता का लाभ लेने हेतु राज्य सरकार के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत डोमिसाइल प्रमाण पत्र (नियोजन हेतु) की स्वअभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  • उपरोक्त पदों के उम्मीदवारां की उम्र सीमा दिनांक 01/08/2018 को कम से कम 18 वर्ष तथा अधितम् सामान्य जाति के लिए 35 वर्ष, पिछड़ी जाति/अत्यतं पिछड़ी जाति के लिए 37 वर्ष , महिलाओं के लिए 38 वर्ष, तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। (उम्मीदवारों की उम्र सीमा एवं आरक्षण की सुविधा झारखण्ड राज्य द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार होगी तथा आवदे क की सेवा शर्त व्यवहार न्यायालय नियामावली के अनुसार होगी)।

Application Fee :- आवेदक, आवदे न पत्र के साथ तीन अद्यतन पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ जिसमें एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त एवं स्वपता लिखा लिफाफा ‘‘25 सें.मी. ग 11 सें.मी.‘‘ ( प्रवेश पत्र निर्गत
करने हेतु ) जिस पर 40/- रु0 का डाक टिकट सटा हुआ हो आवेदन पत्र के साथ सलंग्न हों ।

How To Apply :- उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र, एवं प्रवेश पत्र दवे नागरी लिपि में प्रधान न्यायायुक्त, रांची को संबोधित करते हुए निम्न प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक- .24/09/2018 के अन्दर तक स्वयं या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10ः30 से शाम 5ः00 बजे तक जमा कर सकते हंै । उपरोक्त तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवदे न पत्र स्वीकार नहीं किए जांएगे।

आवेदन भेजने का पता: (निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट या हाथों-हाथ)

निबंधक, व्यवहार न्यायालय, रांची ।

Important Notice of Civil Court Ranchi Jharkhand Recruitment 2018
For  more information related to Civil Court Ranchi Jharkhand 4th Grade Staff Recruitment 2018 . you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.

Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully

 

Important Link of Civil Court Ranchi Jharkhand Recruitment 2018 

Civil Court Ranchi Jharkhand Group-D Admit Card Interview Notice and Applicants Lists 2019

(Short Notice ) Download NOTIFICATION and Application Form 

Full Notification Coming Soon.

 

4 thoughts on “Civil Court Ranchi Jharkhand 4th Grade Staff Recruitment 2018”

  1. सिविल कोर्ट रांची फोर्ट ग्रेड का रिजल्ट कब तक दीजियेगा सर2018 का NOTIFICATYOIN है

    Reply
  2. सर सिविल कोर्ट रांची फोर्थ ग्रेड का रिजल्ट कब तक आयेगा
    इसका इन्टरव्यू 2019 मई हुवा था सो प्लीज सर कब तक आयेगा सर
    मेरा नाम- विजय रजक

    Reply

Leave a Comment