Civil Court Ramgarh Notification 2024 Out For Office Assistants-Clerks-cum-Receptionist-cum-Data Entry Operator (Typist) and Office Peon (Munshi Attendant)
विज्ञापन संख्या – 01/2024
सिविल कोर्ट रामगढ ने बेरोजगार उमीदवारो के लिए जॉब का नोटिफिकेटों जारी किया है जिस मैं दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन (स्नातक) पास युवा उमीदवार डाक के माद्यम से अपना आवेदन कर सकते है |
इच्छुक उम्मीदवार 08 जून से 26 जून 2024 तक सिविल कोर्ट रामगढ के टाईपिस्ट एवं कार्यलय चपरासी (मुंशी/अटेंडेट) रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार सिविल कोर्ट रामगढ 2024 अधिसूचना के संबंध में पूरी जानकारी इस पोस्ट में नीचे चेक कर सकते हैं….
झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के पत्र संख्या 1575 दिनांक 24.06.2024 एवं संशोधित एल०ए०डी०सी० स्कीम 2022 के अंतरगत्त झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिले में कानूनी सहायता एवं परामर्शदाता (LADCS) कार्यलय में संविदात्मश पूर्णकालिक (1 वर्ष की अवधि के लिए) नियुक्ति हेतु आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से स्व-हस्तलिखित आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
सिविल कोर्ट रामगढ भर्ती के विबरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ में कुल 2 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें से एक पद कार्यलय सहायक / कलर्क-सह-रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) और एक पद कार्यलय चपरासी (मुंशी/अटेंडेट) है | हो सकता है आने वाले समय में भर्ती पदों की संख्या बढ़या जा सकता है
- कार्यलय सहायक / कलर्क-सह-रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) – 01 Posts
- कार्यलय चपरासी (मुंशी/अटेंडेट) – 01 Posts
सिविल कोर्ट रामगढ भर्ती के लिए शिक्षा योग्यता विबरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ में आवेदन करने से पहले उमीदवार को शिक्षा योग्यता के बारे मैं जाना जरुरी है अगर आप टाईपिस्ट के जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो कम से कम स्नातक या उसके समकक्ष, कम्पयूटर संचालित करने की क्षमता एवं कुशल टाईपिंग गति, श्रुतिलेख लेने और डेटा दर्ज करने की क्षमता, फाईल रख-रखाव और प्रसंस्करण ज्ञान उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल, दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स मशीन, स्विच बोर्ड आदि) पर काम करने क्षमता होना चाइये और अगर आप चपरासी के जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो कम से कम मैट्रिकुलेशन या उसके समकक्ष होना चाइये |
- कार्यलय सहायक / कलर्क-सह-रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) – स्नातक या उसके समकक्ष, कम्पयूटर संचालित करने की क्षमता एवं कुशल टाईपिंग गति, श्रुतिलेख लेने और डेटा दर्ज करने की क्षमता, फाईल रख-रखाव और प्रसंस्करण ज्ञान उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल, दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स मशीन, स्विच बोर्ड आदि) पर काम करने क्षमता।
- कार्यलय चपरासी (मुंशी/अटेंडेट) – मैट्रिकुलेशन या उसके समकक्ष
सिविल कोर्ट रामगढ के जॉब मैं सैलरी कितने मिलगे ?
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ में नोटिफिकेशन के अनुसार टाईपिस्ट के लिए Rs . 15000/- प्रति माह और चपरासी के लिए Rs . 10000/- प्रति माह बेतन निर्धारित किया गया है
- कार्यलय सहायक / कलर्क-सह-रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) -Rs.15000/- per Month
- कार्यलय चपरासी (मुंशी/अटेंडेट) –Rs.10000/- per Month
सिविल कोर्ट रामगढ भर्ती के लिए उम्र सीमा विबरण
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों की उम्र सीमा दिनांक 01.06.2024 को कम से कम 18 वर्ष तथा सामान्य जाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष, पिछडी/अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए अधिकतम 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष तथा अनुसूिचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए।
सिविल कोर्ट रामगढ भर्ती के लिए आवेदन कैस करे
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के टाईपिस्ट एवं कार्यलय चपरासी (मुंशी/अटेंडेट) रिक्त पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिया गया लिंक से डाउनलोड करके | अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन कर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निचे दिए गए पता पर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्य दस्तावेज का फोटो कॉपी 26 जून 2024 से पहले भेज सकते है
- आवेदन पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ की वेबसाईट https://ramgarh dcourts.gov.in/document- ( category/disa/ से भी डाउनलोड किया जा सकता है एवं DLSA कार्यालय, रामगढ़ से भी प्राप्त कर सकते है।
- आवेदकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक वांछित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
- उपरोक्त वांछित सूचनायें किसी प्रकार से अपूर्ण होने पर अथवा वांछित प्रमाण-पत्र संलग्न नहीं रहने पर उम्मीदवार का आवेदन किसी भी समय रद्द कर दिया जायेगा और तत्सम्बंधी किसी भी प्रकार का पत्राचार अमान्य होगा।
- उम्मीदवार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को किसी भी रूप में प्रभावित करने के प्रयास को उनकी अयोग्यता मानते हुए ( उनकी अभ्यर्थिता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जायेगी।
- लिफाफे के उपर विज्ञापन सख्या एवं आवेदित पद का नाम बड़े-बड़े साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।
- वर्तमान विज्ञापन में किसी भी प्रकार का संशोधन अथवा निस्तीकरण का अधिकार अधोहस्ताक्षरी के पास सुरक्षित रहेगा।
- परीक्षा/साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने पर कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
- आवेदन भेजने का पता निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट या हाथों हाथ)
सेवा में
सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
व्यवहार न्यायालय, रामगढ़-825101 झारखण्ड
सिविल कोर्ट रामगढ भर्ती से संब्धित दिशा निर्देश
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो, मानसिक, शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, नैतिक चरित्र अच्छा हो एवं किसी अपराधिक आचरण वाले किसी मामले में वांछित या सजा याफता न हो।
- आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्यक संलग्न करें। आयु छुट का दावा करने वाले आवेदक द्वारा सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्व-अभिप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें।
- उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र देवनागरी लिपि में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ को संबोधित करते हुये विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 20.06.2024 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 7:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक जमा कर सकते है। उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे
- आवेदक आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर एवं दो अतिरिक्त होगा।
- आवेदक आवेदन पत्र के साथ एक स्व० पता लिखित लिफाफा जिस पर 42 रू0 का डाक टिकट चिपका हुआ संलग्न करें।
Important Date :-
- इच्छुक उम्मीदवार 08 जून से 26 जून 2024 तक सिविल कोर्ट रामगढ के टाईपिस्ट एवं कार्यलय चपरासी (मुंशी/अटेंडेट) रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Important Links

[446 Posts] Godda Home guard Vacancy 2025-2026 – Apply Online
NHM Chatra Recruitment 2025: 37 Posts, Eligibility, Salary, Application Form
Jamtara District Child Protection Unit Recruitment 2025 | Mission Vatsalya Yojana Jharkhand Vacancy
Bihar PDS Dealer Vacancy | licence | Jan Vitran Pranali Barh , Patna 2025-2026
Nainital Bank Recruitment 2025: CSA, PO & Specialist Officer Notification – Apply Online, Vacancies, Eligibility, Exam Pattern
SSC GD Constable 2026 Notification: Eligibility, Vacancies, Exam Pattern & How to Apply