Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023 E-Court East Singhbhum (Jamshedpur)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

व्यवहार न्यायालय, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम में रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से विहित पत्र में स्वहस्तलिखित आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

2. रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित हैः-

Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023

Total No. of Posts :- 46 Posts

व्यवहार न्यायालय (सिविल कोर्ट), जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम -रिक्तियों पदों की विवरणी निम्नांकित हैः- ।

  • चालक (ग्रुप सी) –  01 Post
  • दफ्तरी (ग्रुप सी) –  03 Posts
  • पदचर-सह-आदेशपाल (ग्रुप डी) –  27 Posts
  • माली (ग्रुप डी) – 01 Post

कुटुम्ब न्यायालय (फैमिली कोर्ट), जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम -रिक्तियों पदों की विवरणी निम्नांकित हैः- ।

  • चालक (ग्रुप सी) –  01 Post
  • पदचर-सह-आदेशपाल (ग्रुप डी) –  03 Posts

वाणिज्यिक न्यायालय (काॅमर्शियल कोर्ट), जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम पदों की विवरणी निम्नांकित हैः- ।

  • चालक (ग्रुप सी) –  01 Post
  • पदचर-सह-आदेशपाल (ग्रुप डी) –  02 Posts

ग्राम न्यायालय, बहरागोड़ा, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम पदों की विवरणी निम्नांकित हैः- ।

  • चालक (ग्रुप सी) – 01 Post
  • पदचर-सह-आदेशपाल (ग्रुप डी) – 02 Posts
  • रात्रि प्रहरी (ग्रुप डी) – 01 Post
  • स्वीपर (ग्रुप डी) – 01 Post

मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम रिक्तियों पदों की विवरणी निम्नांकित हैः- ।

  • चालक (ग्रुप सी) –  01 Post
  • पदचर-सह-आदेशपाल (ग्रुप डी) –  01 Post

वेतनमान:-

  • चालक (ग्रुप सी) –  रू. 19900-63200/- लेवल-2
  • दफ्तरी (ग्रुप सी) – रू. 18000-56900/- लेवल-1
  • पदचर-सह-आदेशपाल (ग्रुप डी) –  रू. 18000-56900/- लेवल-1
  • रात्रि प्रहरी (ग्रुप डी) –  रू. 18000-56900/-लेवल-1
  • माली (ग्रुप डी)  – रू. 18000-56900/-लेवल-1
  • स्वीपर (ग्रुप डी) – रू. 18000-56900/-लेवल-1

शैक्षणिक योग्यता :-

  • चालक (ग्रुप सी) – मैट्रीक व समकक्ष एवं साथ में स्डट का ड्राईविंग लाईसेंस |
  • दफ्तरी (ग्रुप सी) – मैट्रीक एवं इस क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव |
  • पदचर-सह-आदेशपाल (ग्रुप डी) –  मैट्रीक व समकक्ष |
  • रात्रि प्रहरी (ग्रुप डी) –  मैट्रीक व समकक्ष एवं इस क्षेत्र में तीन वर्षों का अनुभव एवं इस विशिष्ट कार्य में प्रशिक्षित होना। प्रतिष्ठित सुरक्षा संस्था के होमगार्ड/आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • माली (ग्रुप डी)  – मैट्रीक एवं साथ ही इस कार्य में दो वर्षों का अनुभव एवं इस विशिष्ट कार्य में प्रशिक्षित होना |
  • स्वीपर (ग्रुप डी) – मैट्रीक एवं इस क्षेत्र में दो वर्षाें का अनुभव एवं इस विशिष्ट कार्य में प्रशिक्षित होना |

महत्वपूर्ण निर्देशः-

  • आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मि. ग् 11 से.मि. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिसपर 40/- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो।
  • आवेदकों को व्यवहार न्यायालय, जमशेदपुर में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक वांछित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पत्र पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उपरोक्त वांछित सूचनाएँ किसी प्रकार से अपूर्ण होने पर अथवा वांछित प्रमाण पत्र संलग्न नहीं रहने पर उम्मीदवार का आवेदन किसी भी समय रद्द कर दिया जायेगा और तत्सम्बन्धी किसी भी प्रकार का पत्राचार अमान्य होगा।
  • आवेदक का प्रवेश पत्र, जिसमें परीक्षा/साक्षात्कार का स्थान एवं तिथि अंकित होगी, उनके दर्शाये गए पते पर डाक द्वारा भेजा जायेगा।
  • उम्मीदवार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को किसी भी रूप से प्रभावित करने के प्रयास को उनकी अयोग्यता मानते हुए उनकी अभ्यर्थिता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।
  • आवेदकों को व्यवहार न्यायालयए जमशेदपुर में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक वांछित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पत्र पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उपरोक्त वांछित सूचनाएँ किसी प्रकार से अपूर्ण होने पर अथवा वांछित प्रमाण पत्र संलग्न नहीं रहने पर उम्मीदवार का आवेदन किसी भी समय रद्द कर दिया जायेगा और तत्सम्बन्धी किसी भी प्रकार का पत्राचार अमान्य होगा।
  • आवेदक का प्रवेश पत्रए जिसमें परीक्षाध्साक्षात्कार का स्थान एवं तिथि अंकित होगीए उनके दर्शाये गए पते पर डाक द्वारा भेजा जायेगा।
  • उम्मीदवार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को किसी भी रूप से प्रभावित करने के प्रयास को उनकी अयोग्यता मानते हुए उनकी अभ्यर्थिता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।

सेवा में,

प्रभारी न्यायाधीश,
व्यवहार न्यायालय, जमशेदपुर,
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड)
पिन कोड- 831001

 

Important Date :- 

  • उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र देवनागरी लिपि में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को सम्बोधित करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 17.02.2023 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Important Link :- 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button