Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Civil Court East Singhbhum (Jamshedpur) 4th Grade Staff and Driver Recruitment 2019

कार्यालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों एवं चालक की नियुक्ति हेतु विज्ञापन

If you are looking Civil Court East Singhbhum (Jamshedpur) Recruitment You are on right place.we have good collection of Civil Court East Singhbhum (Jamshedpur)   Vacancy  . Please scroll down and check out our collections. Read our Civil Court East Singhbhum (Jamshedpur) is Published Notification This year on  24-10-2019 of 4th Grade Staff and Driver –  49 Vacancies . We are always committed to provide Civil Court East Singhbhum (Jamshedpur) 4th Grade Staff and Driver Recruitment 2019  for whatsapp, facebook.

Table of Contents

Civil Court East Singhbhum (Jamshedpur)  Recruitment 2019

कार्यालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में Jobs करने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार  विज्ञापन पत्र के  साथ साथ   आवेदन पत्र  डाउनलोड कर सकते हैं  |  इसे रोजगार संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है और साथ ही विज्ञापन पत्र और  आवेदन पत्र का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया |

District Court Jamshedpur  Recruitment 2019   – An Overview

विज्ञापन संख्या :- 01/2019

पूर्वी सिंहभूम, न्याय मंडल के अन्तर्गत चतुर्थ वर्गीय श्रेणी एवं चालक के निम्न लिखित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु साफ-साफ अक्षरों में स्व-हस्तलिखित आवेदन पत्र नीचे दिए गए प्रारूप में आमंत्रित किए जाते हैः-

Total No  Posts :- 49 Posts

व्यवहार न्यायालय (सिविल कोर्ट), पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में 33 रिक्त पद भर्ती का विवरण

पदनाम रिक्त पदों की संख्या (श्रेणी अनुसार)
(चतुर्थ श्रेणी) सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग कुल रिक्त पद
चालक (तृतीय श्रेणी) 0 0 1 0 0 1
प्रोसेस सर्वर 0 0 2 0 2
दफ्तरी 0 0 1 0 1 2
पदचर-सह-आदेशपाल 13 0 9 2 3 27
माली 1 0 0 0 0 1

 

कुटुम्ब न्यायालय (फैमली कोर्ट), पूर्वी सिंहभमू, जमशेदपुर में 06 रिक्त पद भर्ती का विवरण

पदनाम रिक्त पदों की संख्या (श्रेणी अनुसार)
(चतुर्थ श्रेणी) सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग कुल रिक्त पद
चालक (तृतीय श्रेणी) 1 0 1 0 0 1
प्रोसेस सर्वर 1 0 1 0 2
पदचर-सह-आदेशपाल 2 0 1 0 1 3

वाणिज्यिक न्यायालय (काॅमर्सियल कोर्ट), पूर्वी सिंहभमू, जमशेदपुर में 03 रिक्त पद भर्ती का विवरण

पदनाम रिक्त पदों की संख्या (श्रेणी अनुसार)
(चतुर्थ श्रेणी) सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग कुल रिक्त पद
चालक (तृतीय श्रेणी) 1 0 0 0 0 1
पदचर-सह-आदेशपाल 1 0 1 0 0 2

 

ग्राम न्यायालय, बहरागोड़ा, पूर्वी सिंहभूम में 05 रिक्त पद भर्ती का विवरण

पदनाम रिक्त पदों की संख्या (श्रेणी अनुसार)
(चतुर्थ श्रेणी) सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग कुल रिक्त पद
चालक (तृतीय श्रेणी) 1 0 0 0 0 1
पदचर-सह-आदेशपाल 1 0 1 0 0 2
रात्रि प्रहरी 1 0 0 0 0 1
स्वीपर 1 0 0 0 0 1

 

मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, जमशेदपुर में 02 रिक्त पद भर्ती का विवरण

पदनाम रिक्त पदों की संख्या (श्रेणी अनुसार)
(चतुर्थ श्रेणी) सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग कुल रिक्त पद
चालक (तृतीय श्रेणी) 1 0 0 0 0 1
पदचर-सह-आदेशपाल 1 0 0 0 0 1

 

Education Qualification (योग्यता) :- 

  • सभी चतुर्थ श्रेणी पदो यथा प्रोसेस सर्वर, पदचर-सह-आदेशपाल, दफ्तरी, माली, रात्रि प्रहरी एवं स्वीपर के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रीक उत्तीर्ण होना साथ ही, साईकिल चलाना, जानना तथा शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना एवं संबंधित कार्य की जानकारी रखना आवश्यक होगा।
  • चालक पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रीक उत्तीर्ण एवं वाहन चलाने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव तथा वैध अनुज्ञप्ति लाईसेंस अनिवार्य होगा।

उम्र सीमा –

  • उपरोक्त सभी पदो के लिए उम्र दिनांक 31.03.2020 को कम से कम 18 वर्ष एवं सामान्य वर्ग हेतु अधिक से अधिक 35 वर्ष,
  • पिछड़ी जाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष,
  • महिलाओं के लिए 38 वर्ष तथा
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 40 वर्ष से अधिक न हो।
  • विकलांग अभ्यर्थियों को संबंधित वर्ग की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान – पदों का वेतनमान निम्न है:

पदनाम

वेतनमान

पे मैट्रीक्स

चालक (तृतीय श्रेणी) रू. 19900-63200/- लेवल-2
प्रोसेस सर्वर रू. 18000-56900/- लेवल-1
दफ्तरी रू. 18000-56900/- लेवल-1
पदचर-सह-आदेशपाल रू. 18000-56900/- लेवल-1
रात्रि प्रहरी रू. 18000-56900/- लेवल-1
माली रू. 18000-56900/- लेवल-1
स्वीपर रू. 18000-56900/- लेवल-1

 

आरक्षण – सरकारी नियमानुसार पद आरक्षित हैं। महिला, दिब्यांग एवं खेल-कुद कोटा के संदर्भ में नियमानुसार क्षैतिज आरक्षण का लाभ मान्य होगा।

Important Document 

  1. हाल के पासपोर्ट आकार के दो अभिप्रमाणित फोटोग्राफ, एक आवेदन पत्र पर तथा दूसरा प्रवेश पत्र पर चिपका हो।
  2. जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति।
  3. एक स्वपता लिखित लिफाफा, जिस पर 40/- रूपये का डाक टिकट लगा हो।
  4. आरक्षण का दावा के लिए सक्षम पदाधिकारी का निर्गत जाति प्रमाण पत्र/विकलांगता प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति।
  5. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्थानीय निवास प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति।

How to Apply :- 

  • आवेदन प्रपत्र स्व-हस्तलिखित एवं साफ-साफ अक्षरों में लिखा होना चाहिए। आवेदन प्रपत्र स्व-हस्तलिखित नहीं होने के दशा में उसे अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी एक पद के लिए एक ही आवेदन दे सकते है। अलग-अलग पद के लिए अलग आवेदन देना होगा।
  • एक लिफाफा में केवल एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।
  • लिफाफा के उपर आवेदित पद का नाम लाल स्याही में अवश्य लिखा होना चाहिए।
  • आवेदन पत्र निबंधित डाक द्वारा अथवा हाथांे-हाथ कार्यालय में जमा किया जा सकता है।
  • आवेदन पत्र केवल निर्धारित प्रारूप में पूर्ण कागज (A-4 पेपर) पर लिखा होना चाहिए।
  • आवेदन प्रपत्र समस्त अर्हताओं के साथ 30  नवम्बर 2019 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में कार्यालय अवधि के दौरान निबंधित डाक द्वारा अथवा हाथांे-हाथ कार्यालय में जमा किया जायेगा। अंतिम तिथि को कार्यालय बन्द होने की दशा में एक दिन बाद आवेदन पत्र निबंधित डाक द्वारा अथवा हाथांे-हाथ कार्यालय में लिया जा सकेगा। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं किसी भी परिस्थिति में उन पर विचार नहीं किया जायेगा। नियुक्ति हेतु निर्धारित अन्य सभी तुलनात्मक शर्त समतुल्य होने की स्थिति में पूर्वी सिंहभूम जिला के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी।
  • Address :- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

Important Date :- 

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि :- 30-11-2019  तक

Click Here to Download Notification and application form

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.