CHAIBASA Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam Online Form 2021

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद  (N.C.TE)से मान्यता प्राप्त राजकीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2019-21  में 2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण(D.El.Ed Course) में नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया पूरा करने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को प्राधिकृत किया गया है|

Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2019-21

कोल्हान प्रमंडल चाईबासा अंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय /जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में 2 वर्षीय शिक्षण प्रशिक्षण सत्र 2019-21में नामांकन हेतु विज्ञापन|

D.El.Ed Entrance Exam Details :- 

Total Seats :- 200 Seats

  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट),चाकुलिया पूर्वी सिंहभूम :- 50 Seats
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गम्हरिया सरायकेला-खरसांवा (सिर्फ महिलाओं के लिए) :- 50 Seats
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डायट), संस्थान चैनपुर पूर्वी सिंहभूम :- 100 Seats

Education Qualification :- 2 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड परिषद से उच्च माध्यमिक परीक्षा इंटरमीडिएट अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ एवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग तथा दिव्य कोटि दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों के लिए 45% अंको से पास होना अनिवार्य है |

उम्र :- आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है |

Application Fee :- आवेदन के साथ सामान्य पिछड़ी /अत्यंत पिछड़ी कोटि के अभ्यार्थी ₹100/-रुपए का तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए ₹30/-  |

How to Apply :- 

  • आवेदन कैसे करे :-आवेदकों को निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत नामांकन हेतु दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में कार्यालय के वेबसाईट www.rddekolhan.com पर ऑनलाईन आवेदन भरना होगा। शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को भी ऑनलाईन आवेदन के साथ अपलोड करना अनिवार्य होगा।

ऑन लाईन आवेदन का फार्म

  1. यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निबंधन करें।
  2. आवेदक का विवरण सही-सही भरें
  3. आवेदन शुल्क जमा करने की विधि

Important Notice of Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2019-21
For  more information related to Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2019-21. you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.

Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully

Important Dates of Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2019-21 :-

  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि:- भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25.10.2021 के अपराह्न 05:00 बजे तक कार्यालय के निर्धारित वेबसाईट www.rddekolhan.com पर ऑनलाईन आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।

Important Link

आवेदन भरने का क्रम

 

  1. यूजर आइ०डी० एवं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निबंधन करें|
  2. आवेदक का विवरण सही-सही भरें
  3. आवेदन शुल्क जमा करने की विधि

    • Login के पश्यात चालान का प्रिंट आउट निकाल ले
    • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी भी शाखा में जाकर आवेदन शुल्क जमा करें एवं Transaction ID प्राप्त करें
    • प्राप्त Transaction ID को आवेदन पत्र के Transaction ID Column में अवश्य भरें
    • Upload Documents में चालान का (jpg Image) Scan कर अपलोड करें

    आवासीय/जाति प्रमाण-पत्र का प्रमाण

    • जिला दंडाधिकारी/ अनुमंडल पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत होना अनिवार्य है

    दिव्यान्गता का प्रमाण-पत्र

    • शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत चिकित्सा प्रमाण पत्र
  4. भरे गए आवेदन का प्रिंट निकलने के लिए Print पर क्लिक करें एवं Reference के लिए रखें

Leave a Comment