BSSC Inter Level (Mains) Exam Results 2014 (Adv. No.06060114)
BIHAR STAFF SELECTION COMMISSION, PATNA ADV. NO. -06060114, 1st INTER LEVEL COMBINED COMPETITIVE (MAINS) EXAM-2014

BSSC Inter Level (Mains) Exam Results 2014 (Adv. No.06060114)
विज्ञापन संख्या-06060114, प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कोटिवार न्यूनतम अर्हतांक के आधार पर योग्य पाये गये 52784 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल आयोग के वेबसाईट http//bssc.bih.nic.in पर प्रकाशित कर दिया गया है। कोटिवार न्यूनतम अर्हतांक के आधार पर योग्य पाये गये अभ्यर्थियों की सूची संलग्न है।
नोट:-
- संलग्न सूची में अंकित अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों में से मेधाक्रम एवं पद विकल्प के अनुसार शारीरिक क्षमता जाँच वाले पदों के विरूद्ध रिक्ति के 05 गुणा अभ्यर्थियों की सूची शारीरिक जाँच/माप हेतु आयोग के वेबसाईट पर शीघ्र ही अपलोड की जायेगी।
- योग्य पाये गये अभ्यर्थियों की सूची में से टंकण एवं आशुलेखन की परीक्षा हेतु विकल्प के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची आयोग के वेबसाईट पर शीघ्र ही अपलोड की जायेगी।
अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि अद्यतन सूचना हेतु आयोग के वेबसाईट http//bssc.bih.nic.in का सतत् अवलोकन करते रहेंगे।
Comments are closed.