BSEDC Recruitment Notice for Stenographers 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BSEDC Recruitment Notice for Stenographers 2024

If you are looking for BSEDC recruitment, you are in the right place.We have a good collection of BSEDC Bihar recruitment. Please scroll down and check out our collections. Read our BSEDC Recruitment Published Notification This year on February 8, 2024 .BSEDC Stenographers Recruitment has published a notification for the recruitment of stenographer vacancies. We are always committed to providing BSEDC recruitment notices for Stenographers  for and Facebook.

स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) हेतु ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन की सूचना ।

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि० (बेल्ट्रॉन), मैनपावर एजेन्सी के माध्यम से राज्य सरकार के विभागों/कार्यालयों/निकायों की अधियाचनाओं के विरूद्ध संविदा के आधार पर स्टेनोग्राफरो (आशुलिपिक) की सेवा उपलब्ध कराने के लिए अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध करता है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियो का रजिस्ट्रेशन किया जाता है तथा गुणवत्ता परीक्षण के पश्चात हीं सफल अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया जाता है।

संविदा के आधार पर सेवा देने के इच्छुक 10+2 पास, कम्प्यूटर तथा हिन्दी/ अंग्रेजी टाईपिंग एवं स्टेनोग्राफी का ज्ञान रखने वाले आशुलिपिक अभ्यर्थी, ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन हेतु प्रोत्साहित किए जाते हैं। दिनांक 13.02.2024 से निगम के वेबसाईट beltran.in/bsedc.bihar.gov.in लिंक उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Total number of posts:

Name of post:

  • Stenographers

योग्यता

  • 10+2 पास, कम्प्यूटर तथा हिन्दी/अंग्रेजी टाईपिंग एवं स्टेनोग्राफी का ज्ञान।

उम्र सीमा :

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 59 वर्ष ।

परीक्षा शुल्क :-

  • केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए – 250.00 (दो सौ पचास) रूपये।
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए 250.00 (दो सौ पचास) रूपये।
  • दिव्यांग (40% दिव्यांगता या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए रूपये। 250.00 (दो सौ पचास)
  • सामान्य आरक्षण कोटि एवं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 1000.00 (एक हजार) रूपये।

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित है :-

  • Date of Publication of Notice for Registration: 13-02-2024
  • Start date of registration: 13.02.2024
  • End date of registration: – 05.03.2024

Important Links

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button