BPSC 65th Combined (Main) Competitive Examination Online Form 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

If you are looking  BPSC 65th Combined Main Main . You are on right place.we have good collection of 65th Combined (Main) Competitive Examination – Regarding Online form.  . Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar Public Service Commission  Published Notice  This year on 23-04-2020 of 65th Combined Mains Exam   .

BPSC 65th Combined (Main) Competitive Examination Online Form 2020

Important Notice and Advertisement for 65th Combined (Main) Competitive Examination.

65वीं संयुक्त मुख्य लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा

Vacancy Details Total : 434 Posts

65वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में दिनांक 15.10.2019 एवं 17.02.2020 को सम्पन्न प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों, से ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application) आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु ऑनलाईन आवेदन आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय क्रमश: सामान्य हिन्दी – 100 अंक तथा सामान्य अध्ययन (दो पत्र), प्रत्येक पत्र 300 अंकों के होंगे। इसके अतिरिक्त निम्नांकित वैकल्पिक विषयों में से किन्हीं एक विषय को ऐच्छिक विषय _ के रूप में रखना अनिवार्य है। प्रत्येक वैकल्पिक विषय का एक पत्र ही होगा जो 300 अंकों का होगा।

Application Fee 

  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रूपये 
  • केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए- 200/- (दो सौ) रूपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की) महिला उम्मीदवारों के लिए-200/- (दो सौ) रूपये
  • दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए-200/- (दो सौ) रूपये
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए-750/- (सात सौ पचास) रूपये

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिन्ट कर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ निश्चित रूप से संलग्न करेंगे।

Important Date :-  ऑनलाईन आवेदन पत्र से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित हैं:

  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि  दिनांक 04.05.2020 से 18.05.2020 तक
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि दिनांक 28.06.2020 तक
  • आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी कागजात/प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि बजे तक  दिनांक 15.06.2020 के अपराह 5.00

नोट- जिस तिथि को भुगतान किया गया है उसकी अगली तिथि को पूर्वाह 11.00 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाईन Application Form भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी दिनांक 18.05.2020 तक निश्चित रूप से भुगतान कर लें।

मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित ऑनलाईन आवेदन में कतिपय बॉक्स पूर्व से भरे होंगे एवं कतिपय बॉक्स रिक्त होंगे। उल्लेखनीय है कि आवेदक द्वारा 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भरने के समय जो विवरणी/सूचनाएँ भरी गई थी, वहीं सूचना/विवरणी मुख्य परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन में पूर्व से भरी रहेंगी एवं उसमें किसी प्रकार के परिवर्तन का प्रावधान नहीं (वैकल्पिक विषय को छोड़कर) है। आवेदक उक्त ऑनलाइन आवेदन के खाली बॉक्स में सूचना भरते हुए आवेदन के अन्त में विज्ञापन में वर्णित प्रमाण पत्र/कागजात की विवरणी भरेंगे। .

 

Download Short Notice

Download Advertisement 

Online Application Form

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button