Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

(BPBCC) Bihar Police Assistant Engineer (Electrical) Recruitment 2023

Bihar Police Building construction Corporation Advertisement for appointment on the post of Assistant Engineer(Electrical) on contract basis

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम (बिहार सरकार का उपक्रम)

बिहार सरकार

 

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम संविदा के आधार पर निम्नलिखित पद पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित करता है:-

सहायक अभियंता (विद्युत) के पद की संख्या-07 पद, जो इस प्रकार है:-

(1) अनुसूचित जाति-01 पद

(ii) अत्यंत पिछड़ा वर्ग-02 पद ( 01 पद अत्यन्त पिछड़ा वर्ग की महिला को अनुमान्य है)

(iii) पिछड़ा वर्ग 01 पद

(iv) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 01 पद

(v) अनारक्षित-02 पद ( 01 पद अनारक्षित की महिला को अनुमान्य है)

नोट:- बिहार राज्य के मूल निवासी को ही आरक्षण का लाभ देय होगा।

शैक्षणिक योग्यता- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा UGC Act के प्रावधानों के अन्तर्गत स्थापित University अथवा Deemed University द्वारा Non Distance Mode (Regular Course) में प्रदत्त बी.ई. (Electrical) / बी.टेक. (Electrical) / B.Sc in Electrical Engineering की उपाधि (Degree) |

अनुभव- सरकारी उपक्रम / लोक उपक्रम / निजी प्रतिष्ठित संस्थान (जिसका turnover प्रतिवर्ष 25  करोड़ रू० से कम न हो) में भवन निर्माण, विशेषकर बहुमंजिले भवनों के निर्माण में विद्युत प्रणाली / व्यवस्था का सुरक्षा मानकों, विद्युत कोड एवं परियोजना विनिर्देशों / विशिष्टियों के अनुरूप डिजाइन, अधिष्ठापन, परीक्षण एवं संधारण / रखरखाव का न्यूनतम 2 वर्ष का समकक्ष पद पर कार्य अनुभव।

पारिश्रमिक (Salary) – रू0 45,000/- (पैतालिस हजार) प्रतिमाह ।

उम्र सीमा- दिनांक-31.10.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछडे वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला – 40 वर्ष, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष ।

How to Apply :-  इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, EWS प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र तथा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों की पठनीय स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ विहित प्रपत्र (Application Form), जो निगम के वेबसाईट www.bpbcc.co.in से डाउनलोड किया जा सकता है, में आवेदन दिनांक 04.12.2023 के अपराहन 5.00 बजे तक पुलिस महानिदेशक सह-अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, कौटिल्य नगर, पटना-14, बिहार के कार्यालय में by post या policenigam@bihar.gov.in पर ईमेल से या in person समर्पित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त नहीं होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। वैसे अभ्यर्थी, जिनपर कोई निगरानी का मामला / विभागीय कार्यवाही / गंभीर आरोप विचाराधीन / दण्ड अधिरोपित हो / आपराधिक मामला दर्ज हो की सेवाएं नहीं ली जायेगी।

  • Shortlisted उम्मीदवारों को अंतर्वीक्षा की सूचना उनके द्वारा दिए गए ई-मेल पर / निगम के वेबसाईट पर दी जाएगी।
  • यह नियोजन एक वर्ष के लिए की जायेगी। आश्वयकतानुसार दक्षता एवं कार्यक्षमता के आधार पर यह अवधि बढ़ायी जा सकती है।
  • अंतर्वीक्षा के समय अभ्यर्थी जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र, EWS का प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र की मूल प्रति अपने साथ रखेंगे।
  • संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे एवं सरकारी सेवक को अनुमान्य किसी भी सुविधा के हकदार नहीं होंगे तथा नियोजन के बाद नियमितीकरण का दावा मान्य नहीं होगा । पदस्थापन निगम, मुख्यालय में होगा।
  •  संविदा की अवधि समाप्ति के पूर्व यदि उनकी अवधि विस्तार नहीं की जाती है तो नियोजन स्वतः समाप्त समझा जाएगा, इसके लिए कोई आदेश निर्गत किया जाना अपेक्षित नहीं होगा।
  • अंतर्वीक्षा हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
  • नियोजन हेतु चयन, निगम द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा ।

Important Date :-

  • Last Date for Submit Application Form :- दिनांक 04.12.2023 के अपराहन 5.00 बजे 

 

Download Notificaiton And Application Form

Comments are closed.