15वें वित्त आयोग अनुदान अन्तर्गत अनुमान्य अनिवार्य गतिविधियों के संचालन के निमित्त पंचायतों में ग्रामीण निवासियों को सेवाएँ प्र्रदान करने के क्रम में पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में सेवा प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय पैनल में चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निम्न सेवाओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है |
Bokaro Panchayat Raj Direct Recruitment 2021
Recruitment Notice from District Panchayati Raj Office Bokaro of Junior Engineer and Accounting Clerk-cum-Computer Operator 2021
Vacancy Details Total : 35 Posts
विज्ञापन संख्या-02/2021
| Post Name | पद की संख्या | Salary |
| कनीय अभियंता (Junior Engineer) | 02 | Rs. 17000/- Per Month |
| लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर ( Accounting Clerk-cum-Computer Operator) |
33 | Rs. 10000/- Per Month |
Education Qualification :-
- कनीय अभियंता (Junior Engineer) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नियमित पाठ्यक्रम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष । अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होगा।
- लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर ( Accounting Clerk-cum-Computer Operator) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ बी०कॉम/ बी०एस०सी० (गणित / सांख्यिकी)/ बी0ए0 (गणित/सांख्यिकी) अथवा समकक्ष डिग्री। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होगा। Computer Typing (30WPM in English and 25 WPM in Hindi)
Age Limit (as on 01.01.2021):- उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष होगी।
आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया (How to Apply) : –
- पैनल में चयन हेतु आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में भरे जायेंगे जिसे जिले के वेबसाईट (www.bokaro.nic.in) से डाऊनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक के माध्यम से निम्न पते पर भेजा जा सकता है:
जिला पंचायत राज पदाधिकारी,
जिला पंचायत कार्यालय, बोकारो (कमरा सं0-08)
समाहरणालय बोकारो, पिन कोड-827001
(भिजे जाने वाले आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य है) - आवेदन शुल्क – Original Bank Draft drawn on any nationalized Bank payable at Bokaro in favour of Deputy Commissioner , Bokaro.
क्रं0 पद का नाम
शुल्क की राशि
कोटि
1 कनीय अभियंता 500/-रूपयेेे सामान्य 300/-रूपयेेे अ॰जा॰, अ॰ज॰जा॰ एवं महिला 2 लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर 500/-रूपयेेे सामान्य 300/-रूपयेेे अ॰जा॰, अ॰ज॰जा॰ एवं महिला

Important Date :-
- आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक 25.10.2021 अपराह्न 5.00 बजे तक है।

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]