कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बोकारो
विज्ञापन संख्या – 01/2022-23
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत प्रखण्ड स्तर पर गठित PMU Cell में संविदा आधारित नियुक्ति संबंधी सूचना :
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला / प्रखण्ड स्तर पर PMU गठन हेतु निदेश प्राप्त है। उक्त के आलोक में बोकारो जिला अंतर्गत PMU Cell में विभिन्न रिक्त पदों के विरुद्ध संविदा आधारित नियुक्ति के उपरांत प्रखण्ड स्तरीय शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है इस हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से Online विभागीय पोर्टल (http://applyrdd.jharkhand.gov.in) के माध्यम से आवेदन आमंत्रित की जाती है, जिसकी कोटिवार, पदवार रिक्तियों की संख्या एवं अहर्त्ता निम्नवत् है :-
Total no. of Post :- 08 Posts
Name of Post :-
- प्रखण्ड समन्वयक (Block Coordinator) – 03 Posts
- लेखापाल सह -कम्प्यूटर (Accountant Cum Computer Operator) – 05 Posts
Education Qualification :-
- प्रखण्ड समन्वयक (Block Coordinator) – मान्यता प्राप्त विश्वद्यिालय से स्नातक उत्तीर्ण एवं एक वर्ष का कार्यानुभव | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट / को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क में स्नातक उत्तीर्ण एवं एक वर्ष का कार्यानुभव |
- लेखापाल सह -कम्प्यूटर (Accountant Cum Computer Operator) – मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वद्यिालय / संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ 06 माह का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता अनिवार्य |
Salary :-
- प्रखण्ड समन्वयक (Block Coordinator) – मासिक मानदेय- रु० 18000/-
- लेखापाल सह -कम्प्यूटर (Accountant Cum Computer Operator) – मासिक मानदेय- रु० 10000/-
Age Limit as on 01-12-22 :-
- प्रखण्ड समन्वयक (Block Coordinator) – 22- 45 Years
- लेखापाल सह -कम्प्यूटर (Accountant Cum Computer Operator) – 18 – 30 years
Important Date :-
- Online Application form Starting Date :- 17-12-2022
- Online Application form Last Date :- 31-12-2022
Important Link:-

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]