If you are looking Bihar Urban Recruitment.You are on right place.we have good collection of Bihar Urban Development Jobs News .Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar Public Service Commission (BPSC) Published Notification This year on 09-03-2019 of मुख्य अभियंता (असैनिक), अधिक्षण अभियंता (असैनिक) एवं कार्यापालक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) – 24 Vacancies .We are always committed to provide Bihar Urban Recruitment for Ex-Servicemen 2020 and Much More On whatsapp, facebook, Telegram Social Media Platform .
Bihar Urban Recruitment for Ex-Servicemen 2020
नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार मुख्य अभियंता (असैनिक), अधिक्षण अभियंता (असैनिक) एवं कार्यापालक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के रिक्त पदों पर सेवानिवृति के पश्चात् संविदा नियोजन संबंधी विज्ञापन एवं आवेदन हेतु विहित प्रपत्र।|
Vacancy Details Total : 24 Posts
Name of Posts :-
- मुख्य अभियंता (असैनिक) :- 01 Post
- अधिक्षण अभियंता (असैनिक) :- 05 Posts
- कार्यापालक अभियंता (असैनिक) :- 05 Posts
- कार्यापालक अभियंता (यांत्रिक ) :- 04 Posts
- कार्यापालक अभियंता (विद्युत) :- 09 Posts
नियोजन हेतु शर्ते निम्नवत् होंगी :-
- संविदा के आधार पर नियोजन प्रथमतः 2 (दो) वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु पूरी होने (दोनों में जो पहले हो) तक के लिए किया जायेगा। संतोषप्रद सेवा की स्थिति में अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक के लिए एक-एक वर्ष की सेवा अवधि का विस्तार किया जा सकता है। विशेष परिस्थिति में 67 वर्ष तक सेवा अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।
- आरक्षण कोटि के विरूद्ध आवेदन करने वाले को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- सेवानिवृत्ति और संविदा नियोजन के बीच वेतन/पेंशन पुनरीक्षण हो जाने की स्थिति में भी निर्धारित मानदेय अपरिवर्तित रहेगा।
- वैसे अभ्यर्थी जिनपर कोई निगरानी का मामला/विभागीय कार्यवाही/गंभीर आरोप विचाराधीन/दण्ड अधिरोपित हो/आपराधिक मामला दर्ज हो, की सेवाएँ नहीं ली जाएँगी।
- पी0पी0ओ0 की प्रति संलग्न करनी होगी। यदि पी०पी0ओ0 उपलब्ध नहीं हो तो प्रशासी विभाग द्वारा निर्गत पेंशन/उपादान संबंधी स्वीकृत्यादेश की प्रति अभ्यर्थी संलग्न कर सकते है।
- विज्ञापन एवं शत्तों से संबंधित सभी अधिकार विभाग के अधीन है। विभाग Empanelment की प्रक्रिया को किसी भी समय बिना कारण बताये रद्द करने का सर्वाधिकार धारित करता है।
- विभागीय email-recruitment.udhdbihar@gmail.com पर दिनांक-28.05.2020 से 08.06.2020 के अपराह्न 05:00 बजे तक विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र (अनुलग्नक सहित), PDF Format में भेजा जा सकेगा। यदि आवेदन विहित प्रपत्र में प्राप्त नहीं होते है तो उसे अमान्य कर दिया जायेगा।
- आवेदन करने हेतु विहित प्रपत्र विभागीय वेबसाईट www.urban.bih.nic.in के Notice Board पर उपलब्ध है।
- विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट www.urban.bih.nic.in देखा जा सकता है।

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]