बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लि. के अधीन नियुक्ति हेतु ऑनलाईन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) के आधार पर पैनल का निर्माण हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में ऑनलाईन (Online) आवेदन आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त विज्ञापन में टंकणमूल के कारण ऑनलाईन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के स्थान पर लिखित परीक्षा अंकित हो गया है। अतः ‘लिखित परीक्षा’ के स्थान पर ऑनलाईन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा पढ़ा एवं समझा जाय संशोधित विज्ञापन निम्नवत् है:-
Bihar State Food and Civil Supplies Recruitment 2023
Total no. of Post :- 526 Posts
Name of Post :-
- सहायक प्रबन्ध्क (लेवल-07) – 262 Posts
- सहायक लेखा पदाध्किारी (लेवल-07) – 20 Posts
- लेखापाल (लेवल-04) – 10 Posts
- गुणवत्ता नियंत्राक (लेवल-04) – 101 Posts
- निम्न वर्गीय लिपिक (लेवल-02) – 133 Posts
Education Qualification :-
- सहायक प्रबन्ध्क (लेवल-07) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / ए.आई.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त संस्थानों से मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए.)/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेन्ट ;पी.जी.डी.बी. एमद्ध की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त हो। ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेन्ट (पी.जी.डी.बी.एम.) से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (पी.जी.डी.एम.) में नामकरण परिवत्र्तन वाले वर्ष 2007 के बाद पोस्ट गेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (पी.जी.डी.एम.)की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त। स्पष्टीकरण – शैक्षणिक योग्यता में निर्धरित डिग्री के अलावे किसी भी समकक्ष या डिग्री के परिवर्तित नाम के आधर पर मान्यता नहीं होगी ।
- सहायक लेखा पदाध्किारी (लेवल-07) –
(1) चार्टेड एकाउन्टेंसी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.काॅमकी डिग्री ।
(2) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.काॅम. की डिग्री के साथ केन्द्र सरकार/ बिहार सरकार में या केन्द्र सरकार/ बिहार सरकार के उद्यम / निगम में सहायक लेखा पदाध्किारी अथवा समकक्ष पद का 05 वर्ष का अनुभव। - लेखापाल (लेवल-04) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.काॅम. के साथ सी.ए. इन्टर डिग्री उत्तीर्ण ।
- गुणवत्ता नियंत्राक (लेवल-04) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.काॅम. के साथ सी.ए. इन्टर डिग्री उत्तीर्ण ।किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/AICTE के द्वारा स्वीकृत संस्थान से बी.एस.सी. (ग्रीकल्चर) या पफुड सांइस/ पफुड सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी/ एग्रीकल्चर इंजिनियरिंग/ बायोटेक्नोलाॅजी में बी.टेक. या बी.ई.।
- निम्न वर्गीय लिपिक (लेवल-02) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं कम्प्यूटर संचालन एवं कम्प्यूटर टंकण ज्ञान के साथ दक्षता प्राप्त।
आयु-सीमा:
- न्यूनत्तम आयु दिनांक 01.01.2022 को 21 वर्ष। अध्कितम आयु वही होगी जो समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्धरित की जायेगी ।
- आयु की अध्कितम सीमा दिनांक 01.01.2022 के प्रभाव से माना जायेगा ।
(क) अनारक्षित वर्ग ;पुरूष – 37 वर्ष
(ख) पिछड़ावर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ;पुरूष एवं महिला – 40 वर्ष
(ग) अनारक्षित वर्ग ;महिला– 40 वर्ष
(घ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ;पुरूष एवं महिला – 42 वर्ष
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट रहेगी
Application Fee :-
- अनारक्षित वर्ग ;पुरूष – Rs. 1200/-
- पिछड़ावर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ;पुरूष एवं महिला – – Rs. 1200/-
- अनारक्षित वर्ग ;महिला– – Rs. 1200/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ;पुरूष एवं महिला – – Rs. 600/-
- दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए — Rs. 600/-
How to Pay Application Fee :-
- बैंक चालान के माध्यम से भुगतान:
- Online Payment
How to Apply :- ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी पर्षद के Website:bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर “Online Portal of Food & Civil Supplies अभ्यर्थी सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरने हेतु “Clickकरें। इसके उपरांत आवेदन पत्रा भरने हेतु जो निर्देश् दिखेगा, उसे अभ्यर्थी अच्छी तरह पढ़ एवं समझ लें।
Important Date :-
- Commencement of on-line registration of application 13/12/2022 10:00:00 AM
- Closure of registration of application 02/01/2023 11:59:59 PM
- Last date for printing your application 02/01/2023 11:59:59 PM
- Online Fee Payment 13/12/2022 10:00:00 AM to 02/01/2023 11:59:59 PM
Important Links

[446 Posts] Godda Home guard Vacancy 2025-2026 – Apply Online
NHM Chatra Recruitment 2025: 37 Posts, Eligibility, Salary, Application Form
Jamtara District Child Protection Unit Recruitment 2025 | Mission Vatsalya Yojana Jharkhand Vacancy
Bihar PDS Dealer Vacancy | licence | Jan Vitran Pranali Barh , Patna 2025-2026
Nainital Bank Recruitment 2025: CSA, PO & Specialist Officer Notification – Apply Online, Vacancies, Eligibility, Exam Pattern
SSC GD Constable 2026 Notification: Eligibility, Vacancies, Exam Pattern & How to Apply