Bihar Polytechnic Entrance Examination Online Form 2020

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) is constituted under Bihar Combined Entrance Competitive Examination Act, 1995 . It conducts competitive examinations every year for admissions in various professional courses of Medical, Engineering and Agricultural streams in the Institutions of the state of Bihar.

 

[POLYTECHNIC (ENGG.) / PART TIME 4 YEARS POLYTECHNIC ENGG.. / PARA MEDICAL-DENTAL (MATRIC LEVEL) / PARA MEDICAL (INTERMEDIATE LEVEL) ]


BIhar Comibined Entrance Competitive Examination Board
D.C.E.C.E. (PE / PPE / PMD / PM ) – 2020

विज्ञापन संख्या- बी.सी.ई.सी.ई.बी.(डी.सी.ई.सी.ई.)-2020/20

DIPLOMA-CERTIFICATE ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION-2020

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई.)-2020 निम्नांकित पाठ्यक्रम समूहों में नामांकन हेतु आयोजत की जाने वाली डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा IDCECE (PE/PPE/PM/PMD)]-2020 में सम्मिलित होने के लिये निर्धारित प्रपत्रों में Online आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं :-

(क) (i) पॉलिटेकनिक (अभियंत्रण) पाठ्यक्रम समूह (PE): बिहार राज्य के अंतर्गत राजकीय / निजी पॉलिटेकनिक संस्थानों के अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (ii) पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेकनिक अभियंत्रण पाठ्यक्रम समूह (PPE): बिहार राज्य के अंतर्गत नवीन राजकीय पॉलिटेकनिक, पटना-13 में पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेकनिक अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम। (iii) पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह (PM): बिहार राज्य के विभिन्न राजकीय / निजी अस्पतालों / संस्थानों के पारा मेडिकल पाठ्यक्रम। (iv) पारा मेडिकल-डेंटल (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह (PMD): बिहार सरकार के विभिन्न अस्पतालों । संस्थानों के पारा मेडिकल-डेन्टल पाठ्यक्रम।

(ख) पॉलिटेकनिक ( अभियंत्रण) एवं पार्ट-टाइम चार वर्षीय पॉलिटेकनिक अभियंत्रण पाठ्यक्रमों के लिये विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहारसरकार द्वारा विनिर्दिष्ट योग्यता सम्बन्धी अभातशिप (AICTE) के बन्धेज लागू होंगे।

(ग) पारा मेडिकल [PM] (इंटरमीडिएट स्तरीय) नर्सिग पाठ्यक्रमों के लिये स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट अर्हता सम्बन्धी नर्सिंग कॉउंसिल ऑफ इंडिया के बंधेज लागू होंगे।

उपरोक्त डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [DCECE (PE/PPE/PM/PMD)]-2020 निम्नांकित तिथियों को आयोजित की जायेगी।

  • दिनांक 09.05.2020 : पॉलिटेकनिक (अभियंत्रण) [PE] एवं पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेकनिक अभियंत्रण [PPE] पाठ्यक्रम समूहों के लिये।
  • दिनांक 10.05.2020 : पारा मेडिकल [PM] (इंटरमीडिएट स्तरीय) एवं पारा मेडिकल-डेंटल [PMD] (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम समूहों के लिये उपरोक्त परीक्षा की तिथियों में परिवर्जन करने का अभिया पाश्रित है।

Application Fee :- उपरोक्त विधियों से परीक्षा शुल्क का भुगतान से संबंधित आवश्यक विवरणी निम्नवत् है।

  •  किसी एक पाठ्यक्रम-समूह के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 750/- (सातसौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग(DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 480/- (चार सौ अस्सी) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
  • किन्ही दो पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 850/- (आठ सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DO) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 530/- (पाँच सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भगतान करना होगा ।
  • किन्हीं तीन पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 950/- (नौ सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग ।(DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 630/- (छ: सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।
  • सभी चार पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 1150/- (एक हजार एक सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 730/- (सात सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

Payment Mode :- 

  • बैंक चालान के माध्यम से भुगतान
  • Online Payment

HOW TO APPLY: Applications must be submitted online through BCECE website ( http://bceceboard.bihar.gov.in/). No other forms of application will be entertained.

Important Date :- 

  • Online Registration Starting Date : 18.03.2020
  • Online Registration Closing Date : 17.04.2020 (11:59 P.M.).
  • Last Date of Registration is Extended till 19.06.2020
  • Last date of payment through Challan after submission of Online Application form of Registered candidate : 18.04.2020
  • Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card after submission of the Online Application Form of Registered Candidate : 19.04.2020 (11:59 P.M.)
  • Online Editing of Application Form : 20.04.2020 to 23.04.2020 (11:59 P.M.)
  • Issue of Online Admit Card : 30.04.2020
  • Proposed date of Examination
    (I) PE एवं PPE : 09.05.2020 (Saturday)
    (II) PM एवं  PMD : 10.05.2020(Sunday)

Bihar D.C.E.C.E. Notification PDF  

Online Application Portal of BCECE-2020

Bihar D.C.E.C.E.  Admit Card

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र समाप्त होने की अंतिम तिथि के बाद कभी भी Admit Card  BCECEद्वारा जारी किया जा सकता है |  एडमिट कार्ड आने पर Link Update   कर दिया जाएगा

Bihar D.C.E.C.E.  Syllabus 

  • D.C.E.C.E.Syllabus के लिए ऊपर दिए गए Notification  को डाउनलोड करें |

Bihar D.C.E.C.E. Results 

  • प्रारंभिक परीक्षा के बाद Results   का Link Update  कर दिया जाएगा

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

5 thoughts on “Bihar Polytechnic Entrance Examination Online Form 2020”

Leave a Comment