Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

[Results] बिहार पुलिस – महिला सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परीक्षाफल 2020

Bihar Police Lady Constable Written Exam Results 2020

If you are looking Bihar Police (CSBC) Written Exam Results. You are on right place.we have good collection CSBC  Vacancy News .Please scroll down and check out our collections. Read our Central Selection Board of Constable (CSBC) Published Results  This year on 22-10-2020 of Lady Constable – 454 Posts Written Exam.


बिहार पुलिस – महिला सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा Results  2020

विज्ञापन संख्या-01/2020

बिहार पुलिस अंतर्गत ‘‘बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन’’ में सिपाही पद की 454 रिक्तियों के विरूद्ध आयोजित लिखित परीक्षा का परीक्षाफल

पदों का नाम (Name of Posts)

  • पदों की संख्या – 454 पद
  • Name of Posts :- महिला सिपाही (Lady Constable)

सिलेक्शन (Selection Process)

  • प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’
  • द्वितीय चरण – ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’

Download Results (PDF)

लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन माह फरवरी, 2021 के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा । इसके संबंध में सूचना अलग से पर्षद की वेबसाइट एवं प्रमुख समाचार-पत्र में प्रकाशित की जाएगी ।

“शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)” एवं प्रमाण-पत्र सत्यापन में निर्धारित तिथि को प्रत्येक अभ्यर्थी का सम्मिलित होना अनिवार्य है, अन्यथा वे अयोग्य माने जायेंगे और उन्हें दूसरा अवसर नहीं दिया जायेगा । किसी भी स्थिति में अवधि विस्तार का अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा ।

“शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)” के अवसर पर सभी अभ्यर्थी निर्दिष्ट समय पर अपने प्रवेश-पत्र तथा अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र की छायाप्रति के अतिरिक्त निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी एक सेट छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे।

  1. वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस आदि) ।
  2.  मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र।
  3.  जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र ।
  4.  बिहार राज्य के अधिसूचित अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र ।
  5. बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र ।
  6.  बिहार राज्य के गृह रक्षक (यदि हों तो) होने संबंधी प्रमाण-पत्र ।
  7.  . बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के पोती/ नातीनी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (बिहार सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्र संख्या-11687/सा0प्र0, दिनांक 30.08.2016 में विहित प्रपत्र के अनुसार) ।

सभी उम्मीदवारों को विज्ञापन संख्या-01/2020 में वर्णित सभी शर्तो । प्रावधानों का पूर्णतः पालन करना अनिवार्य होगा । इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को भर्ती संबंधी आयोजनों के अवसर पर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए विहित निर्देशों यथा मास्क धारण करना, सोशल डिस्टेंशिंग, इत्यादि का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।

किसी भी विवाद में अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

प्रेस में मुद्रण अथवा टाईपोग्राफिकल अशुद्धियों के लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा ।

दलालों से सावधान रहें और ऐसे संदिग्धों के संबंध में पुलिस को सूचित करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.