Bihar Police Fireman Constable Recruitment 2021 (TOTAL POST-2380 )

If you are looking Bihar Police  Recruitment  .You are on right place.we have good collection Bihar Police   career .Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar Police Published Notification This year on 23-02-2021 of   Fireman Constable – 2380 Posts Posts.We are always committed to provide Bihar Police Fireman  Recruitment 2021– Online Application Form for whatsapp, facebook.

Bihar Police Recruitment 2021

Advt. No. 01/2021: Selection of Fireman in Bihar Fire Services

Total No. of Posts :-  2380 Posts 

Name of Posts :-  Fireman Constable

Bihar Police   मैं Jobs करने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार  विज्ञापन पत्र के  साथ साथ  Online आवेदन पत्र  डाउनलोड कर सकते हैं  |  इसे रोजगार संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है और साथ ही विज्ञापन पत्र और  Online आवेदन पत्र का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया |

Recruitment process Central Selection Board of Constable
Article category Recruitment
Conducting authority

CSBC

Advertisement no. 01/2021
Advertisement and application year 2021
Post Fireman Constable

Vacancy

2380 Posts

Age Limit as on 01/08/2019
  • Minimum Age : 21 Years.
  • Maximum Age : 42 Years. (Male)
  • Maximum Age : 45 Years. (Female)
  • Age Relaxation Extra as per Rules
Education Qualification अग्निक के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2020 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंगे्रजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी ।
Job location Bihar
Mode of Selection
  • प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’
  • द्वितीय चरण – ‘शारीरिक दक्षता जाॅंच/परीक्षा’
  • तृतीय चरण – मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता जाॅंच/परीक्षा
Salary
Mode of announcement of result Online
Application Mode Online Mode
Official website http://csbc.bih.nic.in/

 

भ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – उम्मीदवारों के लिए अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – निम्नलिखित न्यूनतम ऊॅंचाई एवं सीना के मापदण्ड को पूरा करना आवष्यक होगा

ऊॅंचाई

  • अनारक्षित (सामान्य), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
  • सभी वर्गांे की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।

ख) सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) –

  1. अनारक्षित (सामान्य), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
    बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
  2. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
    बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
  3. महिला उम्मीदवारों की सीना की मापी नहीं की जाएगी ।
  4. भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के लिए
    बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

आवेदन शुल्क निम्नवत है :

कोटि पुरुष महिला
सामान्य 700/- 700/-
EWS 700/- 700/-
EBC/BC 700/- 700/-
SC/ST 400/- 400/-

 

How to Apply :-  उक्त रिक्त पद के लिए दिनांक-24-02-2021 से 25-03-2021 तक Online आवेदन समर्पित करने की तिथि निर्धारित की गई थी।आवेदकों को Online विभागीय पोर्टल  http://bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना है, जहाँ नियुक्ति संबंधी सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध है।

Important Date :-

  • Starting Date for Apply Online: 24-02-2021
  • Last Date to Apply Online: 25-03-2021

Bihar Police Recruitment – Important Links 

Apply Online

Apply Online

Download  Advertisement  Click Here
Results, Merit List, Cut Off