Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Bihar Police Constable PET Admit Card 2020

Job in Bihar: बिहार में सिपाही की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 जुलाई से

विज्ञापन संख्या 02/2019 के अंतर्गत बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ पद पर चयन से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन हेतु सूचना

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार राज्य में वर्ष 2019 में बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ पद की 11,880 रिक्तियों के विरुद्ध विज्ञापन संख्या 02/2019 पर्षद के वेबसाइट तथा राज्य के प्रमुख समाचार-पत्रों में दिनांक 04.10.2019 को प्रकाशित किया गया था।

बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ के पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 12.01. 2020 (रविवार) एवं 08.03.2020 (रविवार) को आयोजित की गयी । लिखित परीक्षा के आधार पर सफल उम्मीदवारों को अगले चरण “शारीरिक दक्षता परीक्षा” के लिए चयनित कर परीक्षाफल दिनांक 08.06.2020 को प्रकाशित किया गया ।

उपरोक्त चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) दिनांक 15.07.2020 से शहीद राजेन्द्र सिंह राजकीय विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-800002 में आयोजित की जायेगी । शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा (PET) हेतु प्रवेश-पत्र दिनांक 21.06.2020 से पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in के “Bihar Police” टैब पर उपलब्ध रहेगा । प्रवेश-पत्र दिए गए लिंक “Download your e-Admit Card for PET of Bihar Police Constable of Advt. No. 02/2019″ पर क्लिक कर Download fast um सकता है । जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना ई-प्रवेश-पत्र Download नहीं कर सकेंगे, वे दिनांक 13.07.2020 एवं 14.07.2020 को केन्द्रीय चयन पर्षद के बैक हार्डिग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना-800001 स्थित कार्यालय से पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक अपना डुप्लिकेट प्रवेश-पत्र अपने खर्च पर प्राप्त कर सकते हैं। स्पष्ट किया जाता है कि कोई भी प्रवेश-पत्र डाक द्वारा प्रेषित नहीं किया जायेगा।

चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना प्रवेश-पत्र पर दर्ज है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में निर्धारित तिथि को प्रत्येक अभ्यर्थी का सम्मिलित होना अनिवार्य है, अन्यथा वे अयोग्य माने जायेंगे और उन्हें दूसरा अवसर नहीं दिया जायेगा । शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी जाँच की जाएगी। इसके लिए कोई दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा ।

>>बिहार सिपाही बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिड कार्ड यहां से डाउनलोड करें

>>Download PET Exam Notice

Important Dates

 

  • Application Begin : 05/10/2019
  • Last Date for Apply Online : 04/11/2019
  • Pay Exam Fee Last Date: 04/11/2019
  • Exam Date : 12/01/2020 & 20/01/2020
  • Admit Card Available : 30/12/2019
  • New Exam Date : 08/03/2020
  • New Admit Card Available : 19/02/2020
  • Result Available : 08/06/2020
  • PET Admit Card Available : 21/06/2020
  • PET Exam Start : 15/07/2020

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.