Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

Bihar PET Teacher Recruitment 2022 -Qualification, Time Table , How To Apply Processs

Bihar Shiksha Vibhag Pet Teacher Vacancy 2022

बिहार सरकार शिक्षा विभाग
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय
शारीरिक शिक्षक बहाली के लिए 26 अप्रैल तक करें।


शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक के नियोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 8386 पदों पर होनी वाली इस बहाली के लिए 11 से 26 अप्रैल 22 तक आवेदन लिये जायेंगे. 28 मई, 22 तक चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जायेंगे. दरअसल फिजिकल टीचर की बहाली प्रक्रिया हर हाल में मार्च तक पूरा करने का टारगेट शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिया था. शिक्षा के अधिकार के तहत 100 से अधिक छात्र संख्या वाले प्रारंभिक स्कूल में फिजिकल टीचर की नियुक्ति होनी है. संविदा पर होने वाली इस बहाली को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को बुधवार को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया गया. |

शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पदों के लिए नियोजन का कार्यक्रम जारी

Name of Post – Physical Education Teacher

Total No. of Post – 8386 Vacancy

Important Date :- 

  • जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण (विडियो कॉन्फ्रिन्सिंग द्वारा ) – 30.03.2022
  • नियोजन से जुड़े सदस्यों एवं कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण – 01.04.2022
  • जिला पदाधिकारी के द्वारा रोस्टर (आरक्षण बिन्दु) का  अनुमोदन। – 06.04.2022
  • जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयवार पदों को उपावंटित करते हुए नियोजन इकाई को कोटिवार रिक्त पदों का NIC के पोर्टल पर संसूचन करना । – 08.04.2022
  • नियोजन इकाई द्वारा रिक्त पदों का NIC के पोर्टल पर प्रकाशन । – 11.04.2022
  • योग्य अभ्यर्थियों द्वारा संलग्न विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्ति  की तिथि। – 11.04.2022 to 26.04.2022
  • नियोजन इकाई के सदस्य सचिव द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन – 29.04.2022
  • मेधा सूची पर आपत्ति (यदि हो तो) प्राप्त करने हेतु उसे जिला के NIC के पोर्टल पर प्रकाशन । – 29.04.2022
  • आपत्ति प्राप्त करने की अवधि – 29.04.2022 to 05.05.2022
  • प्राप्त आपत्ति के निराकरण के पश्चात् नियुक्ति प्राधिकार से मेधा सूची पर अंतिम रूप से अनुमोदन प्राप्त करना । – 09.05.2022
  • अंतिम मेधा सूची का जिला के NIC के पोर्टल पर प्रकाशन। – 09.05.2022
  • जिला स्तर पर आहूत कैम्प में मेधा क्रम से अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर उनके प्रमाणपत्र की प्रारंभिक जाँच एवं चयन सूची तैयार करना। – 12.05.2022
  • कोटिवार रिक्ति के अनुसार चयन सूची का जिला के NIC के पोर्टल पर प्रकाशन करना। – 13.05.2022
  • चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण – 28.05.2022

Important Link :-

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.