Bihar Deled Entrance Exam 2024 Admission,Exam Syllbus ,Model Question

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Deled Entrance Exam 2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

विज्ञप्ति सं०-PR.. /2024

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2024-2026 में नामांकन हेतु डी०एल०एड० संयुका प्रवेश परीक्षा, 2024 के आयोजन के संबंध में आवश्यक सूचना

संयुक्त प्रवेश परीक्षा विवरणिका (सत्र 2024-26) के आलोक में सत्र 2024-26 में डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी / सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधितों को सूचित किया जाता है कि, NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त डी०एल०एड० प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सचालित राज्य के सभी राजकीय / अराजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में कुल स्वीकृत सीटों के विरूद्ध नामांकन के लिए चयन हेतु डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 (online) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन (online) माध्यम से दिनांक 02.02.2024 से 15.02.2024 तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु मेधा सूची एवं संस्थानों की प्राथमिकता (Merit-Cum-Choice) के आधार पर, संस्थान आवंटित होगा, जिसके लिये समिति द्वारा अलग से विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी।

प्रारंभिक शिक्षा का डिप्लोमा प्रारंभिक शिक्षा का डिप्लोमा (डी०एल०एड०) अध्यापक शिक्षा का दो वर्ष का व्यावसायिक कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य शिक्षा की प्रारंभिक अवस्था अर्थात् कक्षा से VIII तक के लिए अध्यापको को तैयार करना है।

अवधि :- डी०एल०एड० कार्यक्रम दो शैक्षणिक-वर्षों की अवधि वाला होगा किन्तु विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में प्रवेश की तारीख से अधिकतम तीन वर्ष तक की अवधि में इस कार्यक्रम को पूरा करने की अनुमति होगी |

  • प्रत्येक वर्ष में कार्य करने के कम से कम दो सौ दिन होंगे, जिसमें परीक्षा और प्रवेश की अवधि शामिल  नहीं होगी।
  • संस्था सप्ताह (पांच अथवा छः दिन) में कम से कम छत्तीस घंटे कार्य करेगी, जिसके दौरान संस्था में सभी अध्यापकों और विद्यार्थी अध्यापकों का उपस्थित रहना आवश्यक है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सलाह, मार्गदर्शन, वार्तालाप और परामर्श के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
  • विद्यार्थी-अध्यापकों के लिए सारे पाठ्यक्रम कार्य के लिए, जिसमें प्रयोगात्मक कार्य भी शामिल है, न्यूनतम उपस्थिति 80 प्रतिशत और स्कूल स्थानबद्ध प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) के लिए 90 प्रतिशत होगी।

प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु शैक्षणिक योग्यता (Bihar Deled Entrance Exam)

  • उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
  • नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी।
  • 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।
  • डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन लेने हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वैसे अभ्यर्थी भी आवेदन जमा कर सकेंगे जो वर्ष, 2024 की उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होंगे, लेकिन डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी का होगा।
  • निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-12/विविध-11/2016 (अंश)-715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।

उम्र सीमा (Age Limit)

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी, 2024 को 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) होगी।

प्रवेश प्रक्रिया (Bihar D.El.Ed Admission Process)

  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी०एल०एड० ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची (Merit List) के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में ‘प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) कोर्स में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार, सरकार द्वारा उर्दू तथा कला/ वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता (College Choice) को दृष्टिपथ में रखते हुए Online कम्प्यूटरीकृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा |

आरक्षण (Bihar D.El.Ed Admission Reservation) :-

(क) उध्र्ध्वाधर आरक्षण (Vertical Reservation) डी०एल०एड० (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में) प्रवेश में अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST), पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) एवं आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों (EWS) के पक्ष में क्रमशः 20 प्रतिशत, 02 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 25 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत की सीमा तक आरक्षण बिहार सरकार की अधिसूचना / शासनादेश के अनुसार देय होगा।

ख) क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation)

  1. सरकारी नियमानुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए पाँच प्रतिशत (5%), बिहार राज्य के निवासी सेवारत्/सेवानिवृत/दिवंगत/भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/आश्रित अविवाहित पुत्री को पाँच प्रतिशत (5%) क्षैतिज आरक्षण देय होगा।
  2. उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए दस प्रतिशत (10%) स्थान आरक्षित होगा। क्षैतिज आरक्षण के रूप यह आरक्षण लागू होगा, परंतु यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने +2 स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है।
  3. सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला / वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा।

प्रवेश परीक्षा (Bihar D.El.Ed Entrance Test)

  • प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (Computer Based Test) से आयोजित होगी। इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ट एवं बहुवैकल्पिक होंगे।

प्रवेश परीक्षा की अवधि (Duration of Entrance Test)

  • प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी।

प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Pattern 0r Syllbus of Entrance Test)

विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
सामान्य हिन्दी (General Hindi) / उर्दू (Urdu) 25 25
गणित (Mathematics) 25 25
विज्ञान (Science) 20 20
सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 20 20
सामान्य अंग्रेजी (General English) 20 20
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning) 10 10
कुल 120 120

 

न्यूनतम अर्हक अंक (Minimum Qualifying Marks) :-

  • डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्णता हेतु न्यूनतम अर्हक अंक अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिये 35 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिये 30 प्रतिशत होंगे।
  • अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिये 42 अंक तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिये 36 अंक होंगे।

परीक्षा शुल्क (Bihar D.El.Ed Examination Fee) :-

  • सामान्य कोटि / आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य कोटि के अभ्यर्थी / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 960/-रु०
  • अनुसूचित जाति/अनु० जनजाति/दिव्यांग – 760/-रु०

How to Apply :-  उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु केवल निर्धारित अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थियों से सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से समिति के वेबसाइट https://www.deledbihar.com पर आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन-पत्र एवं परीक्षा शुल्क दिनांक 02.02.2024 से 15.02.2024 तक स्वीकार किये जाएँगे

Important Links :- 

[FREE] Bihar D.El.Ed Exam Book , Question Bank, Model Set PDF Download

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button