Bihar D.El.Ed New Admission Notice Session 2020-22

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के फलस्वरूप आपके प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2020-2022 में दो वर्षीय D.El.Ed कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया में अत्यधिक विलम्ब हो चुका है तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नामांकन हेतु टेस्ट लेने में कतिपय कारणों से असमर्थता व्यक्त की गई है। अतएव वर्तमान में विषयांकित सत्र में अभ्यर्थियों का नामांकन पूर्व की प्रक्रिया के अनुसार करने का निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है। आपको निदेश दिया जाता है कि सत्र 2020-2022 में दो वर्षीय D.EL.Ed कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाय। यह नामांकन वर्ष 2020-22 में NCTE द्वारा आपके संस्थान/महाविद्यालय में D.El.Ed कोर्स के लिए स्वीकृत सीटों (Intake) के विरूद्ध किया जायेगा।

Bihar D.El.Ed New Admission Notice Session 2020-22

D.El.Ed कोर्स में नामांकन हेतु निर्धारित प्रावधानों में निम्नालिखित संशोधन के आधार पर नामांकन की कार्रवाई की जायेगी:-

(क) नामांकन हेतु सामान्य अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता इंटर+2 में 50 प्रतिशत अंकों की होगी तथा अनु० जाति/अनु० जनजाति/निःशक्त के लिए 05 प्रतिशत छूट होगी।

(ख) NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 05 (पाँच) प्रतिशत निःशक्त अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। निःशक्त एवं उर्दू अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 05 (पाँच) प्रतिशत एवं 10 (दस) प्रतिशत क्षैतिज (Horizontal) आरक्षण लागू होगा।

(ग) NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 50 (पचास) प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला/वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। स्वीकृत सीट की संख्या विषम होने पर 50 प्रतिशत की गणना में एक पद विज्ञान को अधिक दिया जायेगा। उर्दू विषय की गणना कला / वाणिज्य विषय के सीट के विरूद्ध किया |

उम्र सीमा- नामांकन हेतु नामांकन वर्ष के जनवरी माह की पहली तारीख अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 17 (सतरह) वर्ष होगी तथा आयु की अधिकतम सीमा नहीं रखी जायेगी।

Application Fee :- Rs.100/-

चयन का आधार-  नामांकन हेतु चयन का आधार दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों का प्रतिशत होगा। दोनों कक्षाओं के प्राप्त प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत निकालते हुए नामांकन हेतु मेधासूची का निर्माण कोटिवार किया जायेगा। प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत समान रहने पर अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत योग्यता तथा जन्म तिथि समान रहने पर अभ्यर्थी के अंग्रेजी वर्णमाला में लिखे जाने वाले नाम के वर्णाक्षर के आधार पर जो नाम वर्णाक्षर में पहले आएँगे उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।

उर्दू अभ्यर्थियों के लिए सर्वप्रथम मौलयी योग्यताधारी अभ्यर्थियों के चयन पर विचार किया जायेगा। मौलवी योग्यताधारी अभ्यर्थी की अनुपलब्धता की स्थिति में वैसे अभ्यर्थियों के चयन पर विचार किया जायेगा जिन्होनें उर्दू विषय को ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ा हो तथा उन्होंने उर्दू में नामांकन हेतु अधीच्छा दी हो। उपर्युक्त दोनों की अनुपलब्धता की स्थिति में वैसे अभ्यर्थियों के चयन पर विचार किया जायेगा जिन्होंने अहिन्दीभाषी अभ्यर्थियों की तरह उर्दू पढ़ा हो।

नामांकन कैलेंडर-सभी प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नामांकन में एकरूपता लाने के उद्देश्य से अनुपालनार्थ निम्नलिखित नामांकन कैलेंडर जारी किया जा रहा है :-

  • आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभ तिथि – 21.12.2020 (सोमवार) से
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04.01.2021 (सोमवार) तक ..
  • मेधा सूची का निर्माण एवं नामांकन समिति की बैठक का आयोजन 11.01.2021 (सोमवार)
  • मेघा सूची (सभी समर्पित आवेदन हेतु ) का प्रकाशन-13.01.2021 (बुधवार) तक  (महाविद्यालय के वेबसाईट एवं सूचना-पट्ट पर)
  • मेघा सूची पर अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति प्राप्त करना 20.01.2021 (बुधवार) तक
  • प्राप्त आपत्ति के निराकरण के उपरांत अन्तिम मेधा 27.01.2021 (बुधवार) तक सूची (सीट के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची) एवं कोटिवार/विषयवार सम्पूर्ण प्रतीक्ष सूची का प्रकाशन (महाविद्यालय के वेबसाईट एवं सूचना-पट्ट पर) एवं अन्तिम मेधा सूची तथा सम्पूर्ण प्रतीक्षा सूची की हार्ड कॉपी की एक प्रति 08.02.2021 तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित किया जाना।
  • नामांकन हेतु सूचना-प्रेषण (SMS. वेबसाईट एवं 29.01.2021 (शुक्रवार) तक ई-मेल पर अनिवार्य रूप से तथा दूरभाष पर अतिरिक्त रूप में)
  •  नामांकन (प्रथम सूची एवं तद्नुसार प्रतीक्षक सूची-15.02.2021 (सोमवार) तक दोनों के आधार पर)
  • नामांकन-प्रक्रिया बन्द –16.02.2021 (मंगलवार) तक
  • कक्षा संचालन की तैयारी —17.02.2021 से 18.02.2021 तक
  • कक्षा संचालन (फेश टू फेश या ऑनलाईन) –19.02.2021 (शुक्रवार)

Important Link:- 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button