Bihar D.El.Ed. Answer Key 2022 PDF Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज 23 सितंबर को Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022 की आंसर की जारी कर दी गई है. इस परीक्षा (Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं

एतद् द्वारा उपर्युक्त अंकित परीक्षा के सभी संबंधित अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14.09.2022 से 20.09.2022 तक ऑनलाईन माध्यम से आयोजित डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2022 के तिथिवार एवं पालीवार परीक्षा में पूछे गये प्रश्न एवं उसकी उत्तर कुंजी (Answer Key) समिति की वेबसाईट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 23.09.2022 से 24.09.2022 की संध्या 05:00 बजे तक अपलोड रहेगा।

Bihar D.El.Ed. Answer Key 2022 PDF Download

How to Download Bihar D.El.Ed Exam Answer Key ?

उक्त परीक्षा की उत्तर कुंजी में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि अभ्यर्थी को परिलक्षित होती है तो वे समिति की वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर साक्ष्य सहित दिनांक 23.09.2022 से 24.09.2022 की संध्या 05:00 बजे तक ऑनलाईन माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है।

समिति के उक्त वेबसाईट पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया निम्नवत् होगी

  • उत्तर कुंजी देखने एवं आपत्ति दर्ज करने हेतु अभ्यर्थी अपने आवेदन संख्या के साथ Login करें – अवेदन संख्या User I.D. के रूप में तथा जन्मतिथि Password के रूप में।
  • आपत्ति विडो में उपलब्ध संबंधित प्रश्न राख्या के सामने ड्रॉपडाउन से आपत्ति के प्रकार का चयन करके अभ्यर्थी अपनी आपति दर्ज कर सकते है
  • अभ्यर्थी एक से अधिक आपरियां प्रस्तुत कर सकते हैं और वे आप सारांश देखें”” (View Objection summary”) पर क्लिक करके आपत्ति सारांश रिपोर्ट देख सकते हैं।
  • साथ ही वे अपने रिकार्ड के लिए आप सारांश प्रिंट कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी अपनी आपत्ति के लिए संबंधित टेक्स्ट बॉक्स में औचित्य या अतिरिक्त जानकारी भी लिख सकते हैं।
  • आप सिर्फ कॉनलाईन माध्यन से ही स्वीकार किये जायेंगे। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Answer Key Notice Download 

Answer Key Download Link

Objection Panel-D.El.Ed joint entrance test 2022

 

 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button