Bihar – BSMFC Recovery Agent (243 Posts) Recruitment 2020

If you are looking Bihar – BSMFC Recruitment.You are on right place.we have good collection of Bihar – BSMFC Recruitment .Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar State Minority Financial Corporation Ltd.(BSMFC) Published Notification This year on 19-12-2019 of  Recovery Agent – 243 vacancies .We are always committed to provide  Bihar – BSMFC Recovery Agent (243 Posts) Recruitment Online  Application Form   and  Much More On  whatsapp, facebook, Telegram Social Media Platform .

https://youtu.be/KpIUMz4KeGg

Bihar – BSMFC Recovery Agent (243 Posts) Recruitment 2020

Bihar State Minority Financial Corporation Ltd. Recruitment for Matriculation Pass Student

राज्य के ऐसे लाभान्वित अल्पसंख्यकों जिन्हें बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम द्वारा विभिन्‍न व्यवसायों के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ऋण योजनाओं में आसान किस्त एवं कम ब्याज दर पर ऋण राशि मुहैया कराया गया, वैसे सभी जिलों के ऋणधारकों से किस्तों की वसूली करने हेतु सभी जिलों में आवश्यकतानुसार वसूली अभिकर्ताओं की सेवा लिया जाना है तथा भविष्य में सेवा लेने के लिए एक पैनल का निर्माण किया. जाना है।

Total No. of Posts  :- 243 Posts

Name of Posts :-  Recovery Agent

 Salary :- वसूली अभिकर्ताओं को वसूली की गयी राशि का निर्धारित कमीशन के साथ-साथ नियत यात्रा/भ्रमण भत्ता भुगतेय होगा। इसके अतिरिक्त उन्हें कुछ भी देय नहीं होगा तथा ये कार्य पूर्णतः अस्थाई है। उनका निगम में सेवा नियमितिकरण का कोई दावा मान्य नहीं होगा।

कार्य समाप्ती या किसी भी अन्य कारण से वसूली अभीकर्ता का बिना किसी नोटिस के कार्य से मुक्त कर दिया जायेगा। साथ ही जिन वसूली अभिकर्ता द्वारा लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं की जायेगी उन्हें वसूली अभिकर्ता की सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा ।

वसूली अभिकर्ता की सेवा लेने हेतु न्यूनतम अर्हता का निर्धारण निम्नरूपेण किया गया है ।

  • आयु सीमा:- न्यूनतम आयु 18 वर्ष-
  • शैक्षणिक योग्यता:- न्यूनतम मैट्रिकुलेशन उर्त्तीण
  • वसूली अभिकर्ता की निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जायेगा परंतु माइक्रो क्रेडिट संस्था / LIC/GIC/ बैंक में कार्यरत या अनुभव न प्राप्त अभिकर्ता को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी ।

How to Apply for BSMFC Jobs 2020 

The Eligible candidates can apply for the post in the prescribed format and send the application along with other necessary documents to “Bihar State Minority Financial Corporation Ltd., 34, Abdul Qayyum Ansari Memorial Bhavan, Harding Road (Ali Imam Path), Patna, Bihar 800001, India” latest by 20 January 2020.


इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र (पूर्ण बायोडाटा), दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं प्रवेशिका प्रमाण पत्र, एवं अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न कर बिहार स्टेट माइनोरिटीज फाइनेन्सियल कॉरपोरेशन लि० अब्दुल कय्यूम अंसारी मेमोरियल भवन, 34 हार्डिंग रोड (अली इमाम पथ) पटना-800001 में हाथों-हाथ या डाक के माध्यम से दिनांक- 20-01-2020तक जमा कर सकते हैं ।

Important Date :- 

  • Last Date for Submit Application Form :- 20-01-2020

Important Link

Leave a Comment