Bihar Bhawan Group – D Recruitment 2023

Bihar Bhawan Group – D Recruitment 2023

बिहार भवन में वर्ग ‘घ’ में नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र

Name of Post – प्रावधानिक 

रिक्त पदों की संख्या  – 32 

  • अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष- 4 पद
  • अनुसूचित जाति की महिलाएँ- 2 पद
  • पिछड़ा वर्ग की महिलाएँ – 1 पद
  • पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 3 पद
  • अनारक्षित वर्ग के पुरुष – 15 पद
  • अनारक्षित वर्ग की महिलाएँ – 4 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष – 2 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएँ – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवी कक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण अथवा समकक्ष

वेतनमान वेतन स्तर पे लेवलः- 1

आयु सीमा :- दिनांक 01.08.2022 को :- न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष

  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष)- अधिकतम 37 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग (महिला) अधिकतम 40 वर्ष ।
  •  पिछड़ा वर्ग अधिकतम 40 वर्ष ।
  • अनु० जाति अनु०जन जाति अधिकतम 42 वर्ष ।

Important Notice :-

  • उम्मीदवारों को स्वस्थ्य होना एवं साईकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक होगा। महिला उम्मीदवार के मामले में साईकिल चालाने के ज्ञान से छुट रहेगी।
  • आवेदन पत्र के साथ जन्म तिथि, शैक्षिणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र आदि की अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ एवं स्व-पता लिफाफा 32/- (बत्तीस) रूपया पोस्टल टिकट के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
  • How to Apply :- आवेदन पत्र मुख्य प्रशासी पदाधिकारी, बिहार भवन, 5, कौटिल्या मार्ग, चाणक्यापुरी, नई दिल्ली के पते पर दिनांक 30 12/2022 के अपराहन 5 बजे तक निश्चित रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। अधूरे अथवा निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जायेगा।
  • आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों पर ही प्रभावी होगा ।

Important Date :-

  • Last Date for Submit Application Form :- 30-12-2022

Important Link :-