Bihar B.ED CET 23.06.2022 Exam Cancalled
अपरिहार्य कारणों से 23.06.2022 (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक होने वाली बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2022
23 जून को होने वाली B.ED की परीक्षा कैंसिल: संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भरा है फॉर्म
अग्निपथ स्कीम के विरोध का असर अब परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है। अब 23 जून को होने वाली B. ED की प्रवेश परीक्षा परीक्षा कैंसिल कर दी गई। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से 23 जून 2022 को (गुरुवार) को 11 बजे से 1 बजे तक होने वाली बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 ( CET-B.Ed. 2022) अगली सूचना तक के लिए स्थगित की जाती है।
राज्य के 11 शहरों में आयोजित होनी थी परीक्षा, परीक्षार्थी मायूस
दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री के आगामी सत्र के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन राज्य के 11 शहरों में आयोजित होना था। 11 केन्द्रों पर ही सभी जिलों के परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी। शहरों में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 325 परीक्षा केंद्र बने थे।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1,91,929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन भरा है आवेदन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1,91,929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इसमें 97,718 महिला एवं 94,211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए 280 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इसमें 95 महिला एवं 185 पुरुष शामिल हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 एवं पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र बने थे। पटना में सबसे अधिक 77, तो छपरा में सबसे कम 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पटना में सर्वाधिक 54,584 वहीं छपरा में 7019 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होते हैं। स्थगित परीक्षा की अब अगली तिथि जारी होगी।
Important Dates
- Application Begin : 25/04/2022
- Last Date for Apply Online : 17/05/2022
- Pay Exam Fee Last Date : 17/05/2022
- With Late Fees Last Date Registration: 28/05/2021
- Correction Date : 29 May 2021
- Exam Date CBT : 23/06/2022 (Postponed)
- Admit Card Available : Notified Soon
- Result Declared : Notified Soon

NHAI Recruitment for 84 Accountant, Stenographer and Other Posts
RRB NTPC Notification PDF Graduate Reruitment 2026 – Apply Online for 5810
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: 1614 Vacancies Out – Apply from 15th June!
CISF Recruitment 2025: 403 Head Constable Posts Out – Sports Quota
🚨Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 [Notification PDF,Online Form Link]