बिरसा कृषि विश्वविद्यालय काँके, रोंची अपने अधीन स्वीकृत विभिन्न चतुर्थवर्गीय सम्वर्गीय रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से विहित पत्र में स्वहस्तलिखित आवेदन आमंत्रित करती हैं।
BAU Ranchi 4th Grade Staff Recruitment 2023
www.bauranchi.org vacancy
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय काँके रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित है:- 134 Posts
- आदेशपाल /मैसेंजर – 40 Posts
- प्रयोगशाला सेवक – 21 Posts
- माली / सरदार माली – 20 Posts
- स्वीपर – 26 Posts
- प्लम्बर / प्लम्बर हेल्पर -04 Posts
- सरदार /फार्म/सरदार – 03 Posts
- डोम जमादार /जमादार – 02 Posts
- सईस – 08 Posts
- दफ्तरी – 04 Posts
- वार्ड सेवक – 04 Posts
- फरास – 01 Posts
- सराफ – 01 Post
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान मैट्रिक अथवा समकक्ष |
- अन्य वांछनीय अर्हता / कार्यानुभव -प्रासंगिक क्षेत्र में कार्य अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी एवं साईकल चलाने की योग्यता |
भर्ती की प्रक्रिया – स्क्रीनिंग तथा साक्षात्कार के साथ सीधी भर्ती |
वेतनमान – रू0 5200 -20200/- GP – 1800/- लेवल-1
Age Limit :-
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों की उम्र सीमा दिनांक 01.08.2023 को कम से कम 18 वर्ष तथा सामान्य जाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष, पिछड़ी जाति/अन्यंत पिछड़ी जाति के लिए अधिकतम 37 वर्ष, महिलाओं के लिए अधिकतम 38 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरूष/महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए (उम्मीदवारों की उम्र सीमा एवं आरक्षण की सुविधा झारखण्ड राज्य द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार होगी तथा आवेदक की सेवा शर्त व्यवहार न्यायालय नियमावली के अनुसार होगी) ।
Application Fee :-
- सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ रु. 250/- (दो सौ पचास रूपये मात्र) का रेखांकित मांग पत्र (crossed Demand Draft) तथा
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति वर्ग के योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ रू. 125/- (एक सौ पचीस रूपये मात्र) का रेखांकित मांग पत्र (Crossed Demand Draft)
- जो Birsa Agricultural University Recruitment, BAU, Ranchi के पक्ष में भुगतेय होगा अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान लिंक पर जाना होगा । https://eazypay.icicibank.com/
How to Apply BAU Ranchi Vacancy :-
- योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र संलग्न अनुलग्नकों के साथ (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अन्य वांछित योग्यता / अर्हता से संबंधित प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति एवं स्थानीय प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति एवं मूल डिमांड ड्राफ्ट / Online Payment receipt ) सील बंद लिफाफे में दिनांक 15.03.2023 दिन बुधवार अपराहन 05.00 बजे तक निबंधित / स्पीड पोस्ट के द्वारा सहायक निदेशक प्रशासन (नियु), बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, काँके, राँची के पते पर भेज सकते हैं। उक्त तिथि एवं समय के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। साथ ही किसी अन्य स्रोत से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन पत्र को लिफाफे पर स्पष्ट रूप से विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, अभ्यर्थी का पूरा नाम एवं पता. दूरभाष संख्या अवश्य उल्लेखित रहना चाहिए।
- आवेदन पत्र नीले (ब्लू) रंग के बॉल पेन द्वारा भरा जाना अनिवार्य रहेगा।
- आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के कटिंग, ओवर राइटिंग, छेडछाड आदि होने की स्थिति में अभ्यर्थी के उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन प्रपत्र के साथ किसी भी प्रकार का कदाचार अभ्यर्थी के द्वारा किये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी अयोग्य मानी जाएगी।
- आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ दो अद्यतन पासपोर्ट साईज रंगीन फोटोग्राफ भी संलग्न करेंगे। अद्यतन दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटोग्राफ में से एक आवेदन पत्र पर अच्छे ढंग से चिपके हुए रहने चाहिए, जबकि दूसरा फोटोग्राफ प्रवेश पत्र हेतु अलग से संलग्न रहेगा।
- अभ्यर्थी एक स्व पता लिखा लिफाफा (25 cm x 11 cm) भी रू. 42/- के डाक टिकट चिपका कर विश्वविद्यालय को अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे, जिससे संबंधित योग्य अभ्यर्थी को साक्षात्कारहेतु आमंत्रित किया जा सके।
- एक से अधिक पदों पर आवेदन करने की स्थिति में अलग-अलग पदों के लिए अलग- अलग आवेदन पत्र, दस्तावेज, लिफाफे, अद्यतन पासपोर्ट साईज रंगीन फोटोग्राफ, बैंक ड्राफ्ट / Online Payment Reciept आदि संलग्न करना अनिवार्य रहेगा।
- साक्षात्कार के समय उम्मीदवार आवेदन पत्र के समय समर्पित संलग्न कागजातों की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लायेंगे।
- साक्षात्कार में सम्मिलित होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा किये गये किसी भी प्रकार के व्ययों का वहन विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया जाएगा।
- प्रशासी विभाग द्वारा रोस्टर क्लीयरेंस के उपरांत आवश्यकतानुसार रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ तथा शर्तों में परिवर्तन हो सकती है।
- विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में चतुर्थवर्गीय पदों की नियुक्ति हेतु निर्गत विज्ञापन संख्या BAU VC ) 01/2019 दिनांक 02.03.2019 एवं तत्संबंधी शुद्धि पत्रों को विलोपित समझा जाए।
- चयन हेतु अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार के किये गये राजनीतिक, प्रशासनिक दबाव, प्रलोभन आदि को विश्वविद्यालय स्वीकार्य नहीं करेगा। साथ ही संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।इस नियुक्ति से संबंधित सभी प्रकार के वादों का निबटारा राँची स्थित माननीय झारखंड उच्च न्यायालय / व्यवहार न्यायालय, राँची के अधीन मान्य होगी।
- विश्वविद्यालय बिना कारण बताये उम्मिदवारों के चयन प्रक्रिया के दौरान विज्ञापित पदों को वापस लेने या न भरने संबंधी अधिकार को सुरक्षित रखता है।
- यदि अन्य कोई विवरण आवश्यक हो तो सहायक निदेशक प्रशासन (नियुक्ति), बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके, रांची से कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में समय के दौरान प्राप्त किया जा सकता है |
आवेदन भेजने का पता (निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट या हाथें हाथ)
सहायक निदेशक प्रशासन (नियु), बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, काँके, राँची
Important Date :-
- Last Date :- दिनांक 15-03-2023
Important Link :-
FAQs :-
BAU Ranchi का Official Website क्या है ?
www.bauranchi.org
BAU Ranchi 4th Grade Staff Recruitment Apply Start Date?
01-02-2023
BAU Ranchi 4th Grade Staff Recruitment Apply Last Date?
15-03-2023
BAU Ranchi 4th Grade Staff Recruitment का Form कैसे Apply करें ?
BAU Ranchi के Official Website पर जाकर “Application Form Download” के Link पर Click करें।
BAU Ranchi 4th Grade Staff Recruitment में Exam कैसे होगा ?
स्क्रीनिंग तथा साक्षात्कार के साथ सीधी भर्ती | (Physical Test and Direct Interview
BAU Ranchi 4th Grade Staff Recruitment में Exam कितने No. का होगा ?
100 Marks.
What is the starting date for BAU Ranchi 4th Grade Staff Recruitment Offline Apply?
01-02-2023
What is the last date forBAU Ranchi 4th Grade Staff Recruitment Offline Application?
15-03-2023

[446 Posts] Godda Home guard Vacancy 2025-2026 – Apply Online
NHM Chatra Recruitment 2025: 37 Posts, Eligibility, Salary, Application Form
Jamtara District Child Protection Unit Recruitment 2025 | Mission Vatsalya Yojana Jharkhand Vacancy
Bihar PDS Dealer Vacancy | licence | Jan Vitran Pranali Barh , Patna 2025-2026
Nainital Bank Recruitment 2025: CSA, PO & Specialist Officer Notification – Apply Online, Vacancies, Eligibility, Exam Pattern
SSC GD Constable 2026 Notification: Eligibility, Vacancies, Exam Pattern & How to Apply